UP: उत्तर प्रदेश में महापर्व छठ को देखते हुए डीजीपी प्रशांत कुमार ने पुलिस को हर तरह के हालात से निपटने के लिए तैयारी रखने को कहा है. ऐसे में यदि किसी अराजकतत्व ने किसी तरह की कोई हुड़दंगई की तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा सकती है. इसके साथ ही उन्होंने छठ घाटों के साफ-सफाई, गोतोखोरों की व्यवस्था कराने के भी निर्देश दिए गए हैं.
घाटों पर पुलिसबल तैनात रहने के निर्देश
जारी किए गए निर्देश में यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने कहा कि पर्व के अवसर पर घाटों, पूजा स्थलों, नदियों, तालाबों, जलाशयों पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं, ऐसे में पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात किया जाए. इसके साथ ही छठ पूजा पर प्रदेश भर में विशेष सतर्कता बरती जाए. वहीं, भीड़भाड़ वाले जगहों पर सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी तैनात किया जाए.
सोशल मीडिया पर कड़ी मॉनिटरिंग का निर्देश
डीजीपी ने त्योहारों के मद्देनजर पुलिस को लगातार फुट पेट्रोलिंग करने के निर्देश दिए, ताकि हुड़दंगई करने वालों पर नकेल कसा जा सके. वहीं, असामाजिक तत्वों की विशेष निगरानी करने के लिए लोकल इंटेलीजेंस यूनिट को सक्रिय रखने को भी कहा है. इतना ही नहीं, इस दौरान सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर कड़ी मॉनिटरिंग करने को भी कहा है, जिससे किसी भी तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित न हों और ऐसा करने वालों पर कार्रवाई की जा सके.
एंटी रोमियो एस्कॉर्ट भी रहें एक्टिव
इसके अलावा, लोग छठ पर्व के दौरान घाटों पर पटाखे फोड़ते हैं. ऐसे में वहां अग्नि शमन की व्यवस्था की जाए. वहीं, एंटी रोमियो एस्कॉर्ट को सक्रिय करने के निर्देश दिए गए हैं. ट्रेनों व बसों में अत्याधिक भीड़ को देखते हुए पहले से ही योजना बनाई जाए, जिससे भीड़ को मैनेज किया जा सके. साथ ही रेलवे स्टेशन और बस स्टेशन पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती के निर्देश दिए गए हैं.
इसे भी पढें:-Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना अधूरी है छठ की पूजा, यहां देखें सामग्रियों की पूरी लिस्ट