Stock Market: हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन यानी बृहस्पतिवार को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई है. आज बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का बीएसई सेंसेक्स 242.07 अंक मजबूत होकर 78,513.36 के स्तर पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 50 इंडेक्स भी 65.65 अंकों की बढ़त लेकर 23,761.95 के स्तर पर खुला. बता दें कि कल बाजार हरे निशान में खुला था, लेकिन अंत में गिरावट लेकर लाल निशान में बंद हुआ था.
जानिए सेंसेक्स-निफ्टी का हाल
आज सुबह 09.19 बजे तक बीएसई सेंसेक्स की 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि बाकी की 11 कंपनियों के शेयर गिरावट लेकर लाल निशान में थे. इसी तरह, निफ्टी 50 की 50 में से 34 कंपनियों के शेयर हरे निशान में थे और शेष 16 कंपनियों के शेयर नुकसान के साथ लाल निशान में कारोबार करते दिखे.
हरे निशान में ये स्टॉक
इनके अलावा, इंफोसिस के शेयर 0.77 प्रतिशत, बजाज फाइनेंस 0.73 प्रतिशत, इंडसइंड बैंक 0.69 प्रतिशत, एशियन पेंट्स 0.60 प्रतिशत, टीसीएस 0.55 प्रतिशत, आईसीआईसीआई बैंक 0.52 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.51 प्रतिशत, रिलायंस इंडस्ट्रीज 0.46 प्रतिशत, जोमैटो 0.41 प्रतिशत, हिंदुस्तान यूनिलीवर 0.41 प्रतिशत, अडाणी पोर्ट्स 0.40 प्रतिशत, टेक महिंद्रा 0.36 प्रतिशत, भारतीय स्टेट बैंक 0.32 प्रतिशत, बजाज फिनसर्व 0.30 प्रतिशत, एचसीएल टेक 0.27 प्रतिशत, नेस्ले इंडिया 0.25 प्रतिशत, एनटीपीसी 0.19 प्रतिशत और सनफार्मा के शेयर 0.12 प्रतिशत की तेजी लेकर कारोबार कर रहे थे.
नुकसान में रहे ये शेयर
वहीं दूसरी ओर, टाइटन के शेयर 0.73 फीसदी, महिंद्रा एंड महिंद्रा 0.53 फीसदी, मारुति सुजुकी 0.42 फीसदी, टाटा स्टील 0.37 फीसदी, कोटक महिंद्रा बैंक 0.36 फीसदी, भारती एयरटेल 0.17 फीसदी, अल्ट्राटेक सीमेंट 0.12 फीसदी, एचडीएफसी बैंक 0.10 फीसदी, एक्सिस बैंक 0.02 फीसदी और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर 0.02 फीसदी के नुकसान में दिखे.
ये भी पढ़ें :- Aaj Ka Rashifal: आज किसे मिलेगी सफलता और किसे रहना होगा सावधान, जानिए सभी राशियों के आज का हाल