विधायक खेल कुंभ: दुबहड़ में आयोजित हुआ खेल प्रतियोगिता, परिवहन मंत्री ने खिलाड़ियों को किया पुरस्‍कृत   

Ballia: विधायक खेल कुंभ के तहत शुरू हुई ब्‍लॉक स्तरीय प्रतियोगिता के तहत शुक्रवार को दुबहड़ में विभिन्न खेलों का आयोजन हुआ. शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि देवनारायण सिंह पूना व परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने किया. खेलों के समापन पर पहुंचे प्रदेश सरकार के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल व ट्राफी देकर पुरस्कृत किया. गोला फेंक में झून्ना यादव, आकाश यादव व पवन पांडेय क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे.

क्रिकेट में परानपुर विजेता व भरसड़ उपविजेता, फुटबॉल में शीतलदवनी विजेता व विशुनपुरा उपविजेता, वालीबाल में अखार विजेता व मिल्की उपविजेता तथा कबड्डी में रामपुर टिटिही की टीम विजेता व अखार की टीम उपविजेता रही. वहीं सौ मीटर दौड़ में विशाल भारती, मनी प्रकाश भारती व अंकुर कुमार, दो सौ मीटर में मिथिलेश यादव, विशाल भारती व मनी प्रकाश भारती ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया.

लंबी कूद में सत्यम कुमार, आयुष व अमरजीत सिंह क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे. रस्साकस्सी के रोचक मुकाबले में कप्तान पप्पू सिंह के नेतृत्व में उनकी टीम विजेता रही. इस दौरान मंडल अध्यक्ष रिंकू दुबे, प्रधान रजनीश पांडेय, खेल संघ के पंकज सिंह, मोहन गुप्ता, विनोद चौबे आदि मौजूद रहे.  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *