Ballia: नगर क्षेत्र के बसंतपुर स्थित बहुउद्देशीय प्राथमिक ग्रामीण सहकारी समिति बी फैक्स के सभापति और उप-सभापति पद का चुनाव गुरुवार को संपन्न हुआ. इसमें बसंतपुर निवासी सुनीत सिंह सभापति व ब्रम्हाईन निवासी लल्लन प्रसाद उप-सभापति के पद पर निर्विरोध निर्वाचित हुए. निर्वाचन अधिकारी दिलीप कुमार सिंह ने दोनों लोगों को जीत का प्रमाण पत्र प्रदान किया. इस दौरान परिवहन मंत्री के अनुज धर्मेंद्र सिंह ने निर्वाचित लोगों का माल्यार्पण कर स्वागत किया.
धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करें तभी सहकारी समितियों की सार्थकता सिद्ध होगी. इसी क्रम में सहकारी संघ हनुमानगंज, जिला सहकारी बैंक बलिया, क्रय विक्रय केन्द्र बलिया, जिला सहकारी संघ बलिया, जिला थोक उपभोक्ता स्टोर बलिया, चीनी मिल रसड़ा भेजे जाने वाले 26 प्रतिनिधियों का भी चयन किया गया.
इस दौरान भीखपुर निवासी नितेश कुमार उपाध्याय को पीसीयू लखनऊ के लिए प्रतिनिधि के तौर पर चयनित किया गया. समिति के सचिव वीरेंद्र कुमार भी चुनाव प्रक्रिया में शामिल रहे. निर्विरोध निर्वाचित अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष ने कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें मिली है उसका निर्वहन पूरी जिम्मेदारी के साथ करेंगे. विभिन्न गांवों के संचालक मंडल के उर्मिला सिंह, ननहकी देवी, राजेंद्र सिंह, दिग्विजय सिंह, विनय चौबे, रामजी साहनी, मुकेश कुमार आदि उपस्थित रहे. इस दौरान राजेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, सुरेश ओझा, शिवजी सिंह चंदेल, खड़ग बहादुर तिवारी आदि मौजूद रहे.
इसे भी पढें:- यूपी में बारिश और बाढ़ से हालात गंभीर, हजारों लोग हुए बेघर, राहत-बचाव के लिए प्रशासन अलर्ट