Ballia: नेक्स्ट जेन जीएसटी रिफार्म के अंतर्गत नगर विधानसभा के व्यापारी सम्मेलन का आयोजन गुरुवार को अग्रवाल धर्मशाला हुआ। बतौर मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधारों से देश के व्यापार जगत और आम उपभोक्ताओं दोनों को बड़ी राहत मिली है। यह वास्तव में टैक्स सुधार की दिशा में उठाया गया ऐतिहासिक कदम है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा जीएसटी दरों में कटौती कर देशवासियों को बचत का उपहार दिया गया है। आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देशवासियों से स्वदेशी अपनाने की अपील कर रहे हैं तो इससे सभी को जुड़ना चाहिए। जब हम सभी स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे तभी आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना साकार होगी।
देशवासियों को दीपावली की सौगात
आज प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों की वजह से भारत विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बन गया है। अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा ने कहा कि केंद्र सरकार की बचत संबंधी यह पहल देशवासियों को दीपावली की सौगात है।
देशभर में लागू हुई नई जीएसटी कटौती दरें जनता के जीवन में बचत और समृद्धि लेकर आई है। सभी से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का मार्ग तभी प्रशस्त होगा, जब हम अपने स्वदेशी उत्पादों को प्राथमिकता देंगे। जीएसटी बचत उत्सव केवल एक औपचारिक पहल नहीं है, बल्कि यह जनसामान्य के जीवन स्तर को सुधारने का एक ठोस प्रयास है।
संचालन जीएसटी के जिला संयोजक अरुण सिंह बंटू ने किया। इस दौरान पूर्व मंत्री नारद राय, राज्य महिला आयोग की सदस्य सुनीता श्रीवास्तव, पूर्व जिलाध्यक्ष जय प्रकाश साहू, जिला उपाध्यक्ष संजीव कुमार डम्पू, व्यापारी विजय गुप्ता, आलोक जायसवाल, अनुज सरावगी, टुनटुन सर्राफ, प्रदीप वर्मा, घनश्याम दास जौहरी, संध्या पांडेय, नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी, मंजय सिंह आदि मौजूद रहे।