गाजीपुर। प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) 24 अगस्त को होगा। इसके मद्देनजर परीक्षा से एक दिन पूर्व सोमवार को एसडीएम सेवराई रमेश मौर्य ने इंटर कालेज ताड़ीघाट व इंटर कालेज डेढ़गावा तथा नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज रेवतीपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। एसडीएम ने बताया कि दो पालियों में होने वाली परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया। प्राचार्य से जानकारी प्राप्त की गई। उन्होंने बताया कि इंटर कालेज ताड़ीघाट में प्रवेश करने से पूर्व सभी परीक्षार्थी रास्ते में स्थित जूनियर हाई स्कूल ताड़ीघाट के परिसर में पार्किंग व अपना सामग्री जमा करा सकेंगे। इंटर कालेज डेढ़गांवा में इंटर कालेज के गेट पर बने दो कक्षों और नेहरू विद्यापीठ इंटर कालेज में खेल के मैदान में गाड़ियां पार्क होंगी और बने व्यामशाला में परीक्षार्थी अपना सामग्री जमा कराने के उपरांत ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश करेंगे। तीनों विद्यालयों पर मौजूद बाहरी कक्ष निरीक्षक, जो बेसिक शिक्षा विभाग से थे, उन्हें परीक्षा की व्यवस्था के संबंध में विस्तार से प्रशिक्षण दिया गया है। मालूम हो कि इस परीक्षा के लिए जिले में कुल 42 परीक्षा केंद्र बनाए गए है। जनपद को 04 जोन में विभक्त करते हुए 04 जोनल मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 42 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई हैं। प्रथम पाली में सुबह 10 से 12 बजे तथा द्वितीय पाली में 03 से 05 बजे तक परीक्षा सम्मपन्न होगी।