2 February 2024 Ka Rashifal: वैदिक शास्त्र में कुल 12 राशियों के बारे में बताया गया है. वैदिक शास्त्र के अनुसार सभी राशियों का कोई न कोई स्वामी ग्रह होता है. ऐसे में इन ग्रहों-नक्षत्रों की चाल का हर राशि पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है. वहीं ग्रहों-नक्षत्रों के चाल अनुसार से 2 फरवरी को माघ माह के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि और शुक्रवार का दिन है. इस तिथि पर स्वाती नक्षत्र के साथ शूल योग और गण्ड योग का संयोग रहेगा. ऐसे में इस संयोग का सभी राशि वालों पर कैसा प्रभाव पड़ने वाला है, आइए जानते है.
2 February 2024 Ka Rashifal: जानिए सभी राशियों का हाल
मेष राशि (Aries)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपकी प्रतिभा में निखार आएगी. व्यापार कर लोग प्रॉपर्टी खरीदने या बेचने की सोच रहे हैं, तो उन्हे सफलता मिलने की उम्मीद है. दांपत्य जीवन में चल रहे तनाव को बातचीत से सुलझाने का प्रयास करें. सेहत का ध्यान रखे, कुछ गिरावट देखने को मिल सकती है.
वृषभ राशि (Taurus)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. विद्यार्थियों को विदेश जाकर शिक्षा ग्रहण करने का मौका मिल सकता है. व्यापार कर रहे लोगों को किसी पुरानी योजनाओं को लाभ मिलेगा. कोई नई योजना बनाने के बारे में कार्य कर सकते है. विद्यार्थी वर्ग के लिए परिस्थितियां अनुकूल होंगी. गर्भवती महिलाएं सेहत के लिए सतर्क रहें.
मिथुन राशि (Gemini)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. विद्यार्थी किसी प्रोफेशनल कोर्स में एडमिशन ले सकते है. व्यापार कर रहे लोग किसी कार्य में जल्दबाजी न दिखाएं, धैर्य और साहस के साथ व्यापारिक काम करने चाहिए. युवा वर्ग अपनी काबिलियत पर भरोसा रखें. स्वास्थ्य में कुछ उतार-चढ़ाव महसूस करेंगे.
कर्क राशि (Cancer)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. आज आपका अपने काम से मन उचटेगा लेकिन आपको कमजोर न पड़ते हुए उन्नति के लिए आगे बढ़ना हैं. आपको किसी पुराने निवेश से फायदा मिलेगा. हालांकि निवेश के मामलों में आपको सावधानी बरतने की जरूरत है. आपकेा किसी करीबी मित्र का सहयोग प्राप्त हो सकता है.
सिंह राशि (Leo)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. नौकरी पेशा लोगों को मानसिक तनाव हो सकता है. व्यवसाय के क्षेत्र में आपको कोई जोखिम भरा काम करना पड़ सकता है. परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते है. सेहत में निकट या दूर दृष्टि जैसे दोष से परेशान हो सकते हैं, खानपान अच्छा रखे.
कन्या राशि (Virgo)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है. कार्य क्षेत्र में आपको कोई नई जिम्मेदारी मिल सकती है, बॉस की उम्मीदों पर आप उतरेंगे. व्यापारियों के लिए आज का दिन कठिन हो सकता है, गलतियों से बचें. अविवाहित लोगों का विवाह तय हो सकता है. जीवनसाथी के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी.
तुला राशि (Libra)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. व्यापारियों आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. जीवनसाथी से चल रहे विवाद आपको मानसिक रूप से प्रभावित कर सकता है. व्यर्थ के विवाद में पडने से परहेज करें. परिवार में किसी बात केा लेकर अनबन हो सकती है. आपको स्वास्थ्य कुछ कमजोर हो सकता है.
वृश्चिक राशि (Scorpio)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आपको अपने कार्यो में सतर्कता बनाएं रखनी होगा, कोई नुकसान हो सकता है. आज आपको किसी करीबी मित्र का सहयोग प्राप्त हो सकता है. आपको किसी मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का मौका मिल सकता है. स्वास्थ्य संबंधित मामलों आपको कुछ परेशानी हो सकती है.
धनु राशि (Sagittarius)
आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है. आपको अपने कार्यो पर फोकस करने की आवश्यकता है. व्यापार कर रहे लोगों का किसी ग्राहक के साथ कुछ अनबन हो सकती है. कला क्षेत्र में कार्यरत व रूचि रखने वाले युवाओं को सम्मान मिलेगा. परिवार में विवाद की स्थिति पर निष्पक्ष होकर फैसला करें, मनमुटाव बढ़ने की आशंका है.
मकर राशि (Capricorn)
आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. किसी के नीजी मामले में पडने से परहेज करें. किसी कार्य में उत्सुकता दिखाने से बचे, कोई नुकसान हो सकता है. व्यापार कर रहे लोगों को व्यापारिक प्रचार-प्रसार का भी सहारा लेना होगा. नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
कुंभ राशि (Aquarius)
आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है. कार्यक्षेत्र में आपको किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. धैर्य के साथ कार्य करें. विद्यार्थियों को पढ़ाई संबंधी कोई समस्या हो सकती है, जिससे अध्यापक से आपको सलाह लेनी पड़ सकती है. बाहर का खाना खाने से परहेज करें. पेट से जुड़ी समस्या हो सकती है.
मीन राशि (Pisces)
आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रहने वाला है. आज आपको विरोधियों से सावधान रहने की जरूरत है, आपको परेशान करने की कोशिश कर सकतें है. साझेदारी में काम करने से परहेज करें, कोई समस्या हो सकती है. तनाव करने बचे. परिवार में पिता की सलाह काफी लाभकारी होगी. फंगल इंफेक्शन की बीमारी को लेकर सतर्क रहें.