Amritsar News: अमृतसर में बीएसफ के जवानों ने सीमांत गांव राय में पाकिस्तान तस्करो की ओर से भेजी गई साढ़े पांच किलो हेरोइन बरामद की है। सूत्रों के मुताबिक, बीएसएफ के जवानो ने बीती देर रात ड्रोन की आवाज सुनी तो उस पर फायरिंग जारी कर दी। इसी दौरान पास में किसी चीज के गिरने की आवाज सुनाई दी। जिसके बाद सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च अभियान शुरू किया और एक खेत से साढ़े पांच किलो हेरोइन वाला पीले रंग की सेलो टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया।
वहीं, बीएसएफ प्रवक्ता के द्वारा बताया गया कि सुरक्षाबलों का एक दल शुक्रवार की देर रात पंजाब पुलिस के साथ अमृतसर के सीमांत गांव राय के पास गश्त कर रही थी। इस दौरान बल के जवानों ने पाक की तरफ से घुसे ड्रोन की आवाज सुनी, उस पर फायर करना शुरू कर दिया। अचानक जवानों ने कुछ गिराए जाने की आवाज भी सुनी। जिसके बाद बीएसएफ की और फोर्स को वहां मंगवा लिया और पूरे इलाके को घेर लिया। जवानों ने गांव के बाहर सर्च अभियान शुरू कर दिया। इसकी जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी वहां पहुंच गया।
इस दौरान जवानों ने गांव के बाहर स्थित एक खेत से पीले रंग की टेप में लिपटा एक पैकेट बरामद किया, जो लोहे के एक छल्ले से बंधा हुआ था। इस पैकेट के अंदर अलग-अलग पांच पैकेट थे, जिन्हें खोल कर जांच करने पर उनके अंदर से साढ़े पांच किलो हेरोइन बरामद की गई।