Hindi Jokes: सेहत की राज हंसना-मुस्कुराना और खिलखिलाना है। हंसी-मजाक करने से मन हमेशा प्रसन्न रहता है। आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव से दूर रहने के लिए हंसना बहुत जरूरी है। जोक्स और चुटकुलों को लोगों को हंसाने में बड़ी भूमिका निभाते हैं। अगर आपके पास हंसने का समय नहीं है, तो समय दफ्तर में दोस्त के साथ हंसी मजाक करके हंस सकते हैं। अगर आपके हंसने की कोई वजह नहीं तो आप हंसने के लिए जोक्स और चुटकुलों की मदद ले सकते हैं। हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
-एक नए शादीशुदा जोड़े के घर कोई मेहमान बनकर आया,
दोनों पति-पत्नी ने बढ़-चढ़कर उनका स्वागत किया
चार-पांच दिन रहकर अतिथि चले गए
पत्नी (पति से)- क्यों जी, वे तुम्हारे कौन से रिश्तेदार थे?
पति यह सुनकर बेहोश हो गया, होश में आने के बाद…
पति- मैं तो समझ रहा था कि वे तुम्हारे रिश्तेदार हैं….
-बंता- यार सिर में बहुत दर्द हो रहा है।
संता- सिरदर्द होने पर कुछ देर गर्लफ्रेंड से जरूर बात करो।
बंता- क्यों?
संता- तुमने सुना नहीं है, जहर ही जहर को मारता है।
-एक मच्छर परेशान बैठा था…
दूसरे ने पूछा- भाई क्या हुआ तुझे?
पहला बोला- यार गजब हो रहा है,
चूहेदानी में चूहा,
साबुदानी में साबुन
लेकिन मच्छरदानी में आदमी सो रहा है…!!
-एक भिखारी को 100 का नोट मिला…
वो एक बड़े से रेस्टोरेंट में गया और भरपेट खाना खाया।
1500 रुपये का बिल आया, उसने मैनेजर से कहा- पैसे तो नहीं हैं।
मैनेजर ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया…
भिखारी ने पुलिस को 100 का नोट दिया और छूट गया
इसे कहते हैं…
फाइनेंशियल मैनेजमेंट विदाउट एमबीए इन इंडिया…
-मम्मी- बेटा इंसान की जान कहां से निकलती है?
बेटा- खिड़की से,
मम्मी- वो कैसे?
बेटा- कल आपने घर की बैल बजाई तो पापा ने पड़ोसन से कहा जान तुम खिड़की से निकल जाओ।