मंच पर RSS प्रांत प्रचारक श्रीराम जी की मां से मिल भाव-विभोर हुए CM योगी,  प्रणाम कर लिया आशीर्वाद

Ghazipur : गाजीपुर में जखनिया स्थित सिद्धपीठ श्री हथियाराम मठ परिसर में शनिवार को उस समय लोग हैरान रह गए, जब सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर बैठी एक वृद्ध महिला को आत्मीय भाव के साथ मिलकर उसे अंगवस्त्रम देकर प्रणाम करने लगे. इस दौरान वृद्ध महिला ने उनके सिर पर हाथ फेर कर आशीर्वाद दिया. लोग यह दृश्य देखकर भौचक हो उठे.

बाद में पता चला कि वह महिला कोई और नहीं बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रांत प्रचारक श्रीराम जी की माता जी रही. श्रीराम जी से सीएम योगी के कुछ आत्मीय रिश्ते हैं. जिसके चलते वह उनके घर आयोजित सभी मांगलिक कार्यक्रमों में आशीर्वाद देने जरूर पहुंचते हैं. इसी क्रम में उन्होंने जब मंच पर संघ प्रचारक की वृद्ध माता रुक्मणी सिंह को देखा तो वह उनसे मिलकर भाव विभोर हो उठे.

सीएम योगी मठ परिसर में आयोजित राष्ट्रीय एकता एवं सामाजिक समरसता विषयक प्रबुद्धजन संवाद संगम में बोल रहे थे. मुख्यमंत्री ने सिद्धपीठ हथियाराम व सिद्धपीठ भुड़कुड़ा मठ पर दर्शन पूजन करने के बाद प्रबुद्ध संगोष्ठी को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें भगवती मां परम्बा बुढ़िया देवी के दर्शन और 900 वर्ष पुरानी संन्यासी परंपरा के इस सिद्ध पीठ में पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी भवानी नंदन यति जी महाराज के सानिध्य में उपस्थित होने का अवसर मिला.

उन्होंने कहा कि यह पीठ न केवल अध्यात्म का केंद्र हैए बल्कि लोकमंगल और राष्ट्रीय एकता का भी सशक्त माध्यम है. मुख्यमंत्री ने कहा कि राम मंदिर निर्माण केवल एक धार्मिक कार्य नहीं बल्कि भारत की आत्मा के पुनर्जागरण का प्रतीक है. उन्होंने कहा कि जब करोड़ों रामभक्तों ने संकल्प लिया था राम लला हम आएंगे, मंदिर वहीं बनाएंगे, तब लोगों ने इसे असंभव माना था लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और पूज्य संतों के आशीर्वाद से यह संकल्प अब साकार है.

सीएम योगी ने मंच से वीर अब्दुल हमीद और महावीर चक्र विजेता राम उग्रह पांडेय के परिवारों का सम्मान करते हुए कहा कि गाजीपुर की धरती ने देश को असंख्य वीर सपूत दिए हैं. गहमर गांव देश का सबसे बड़ा सैनिक ग्राम है, यह इस जनपद का गौरव है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद गाजीपुर के श्री मंहत रामाश्रय दास स्नातकोत्तर महाविद्यालयए भुड़कुड़ा में पहुंचकर परमपूज्य ब्रह्मलीन श्री महंथ रामाश्रय दास जी की प्रतिमा का अनावरण किया.

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया और विद्यार्थियों से राष्ट्र एवं संस्कृति के प्रति समर्पित भाव से कार्य करने का आह्वान किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *