जंगीपुर-लावा संपर्क मार्ग पर अब सरपट दौड़ेगे वाहन, सड़क के पुननिर्माण के लिए विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया भूमि पूजन

Ghazipur: जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के लावा संपर्क मार्ग का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो गया है, जिसकी लंबाई करीब 11 किलोमीटर है. दरअसल, यह सड़क लंबे समय से बदहाल स्थिति में थी, आए दिन यहां कोई न कोई हादसे होते रहते थें, लेकिन अब प्रदेश सरकार ने इस सड़क के निर्माण के लिए 22 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं.

विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने किया भूमि पूजन

क्षेत्र की सबसे खराब सड़कों में शामिल लावा संपर्क मार्ग के निर्माण के लिए पहली किस्त के रूप में 4 करोड़ 30 लाख रुपए जारी किए गए हैं. ऐसे में जंगीपुर के विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने भूमि पूजन और नारियल फोड़कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया.

लड़नी पड़ी लंबी लड़ाई

इस दौरान विधायक डॉ. वीरेंद्र यादव ने कहा कि इस सड़क के निर्माण के लिए विपक्ष में रहते हुए लंबी लड़ाई लड़नी पड़ी. उन्होंने भाजपा पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता सब समझती है और इसीलिए सरकार को इस सड़क के लिए मंजूरी देनी पड़ी.

कार्यक्रम में सपा नेता रामधारी यादव, जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र यादव, विधानसभा प्रभारी राजेंद्र यादव समेत कई नेता मौजूद थे. इनके अलावा चंद्रभान गुप्ता, पूर्व प्रधान बृजेश यादव, तूफानी कुशवाहा और विधायक प्रतिनिधि रामब्रत यादव सहित सैकड़ों लोगों ने भी शिरकत की.

इसे भी पढें:-

Ayodhya: 6 अप्रैल को भगवान सूर्य करेंगे रामलला का तिलक, हर साल बढ़ता जाएगा समय


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *