भारत एक्सप्रेस के CMD उपेंद्र राय ने स्व. राधिका देवी स्मृति बालीवाल प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को किया पुरस्कृत

Ghazipur: गाजीपुर के शेरपुर कला गांव में आयोजित प्रथम स्वर्गीय राधिका देवी दो दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आज दूसरा दिन है, जिसमें आज सेमीफाइनल मैच बीएलडब्लू वाराणसी और  एनइ रेलवे गोरखपुर के बीच खेला गया. जिसमें बीएल डब्लू वाराणसी टीम 25/20, 25/21, 25/22 सेट से विजयी हुई.

इस दौरान भारत एक्सप्रेस के सीएमडी एवं चीफ एडिटर श्री उपेंद्र राय जी से स्वर्गीय राधिका देवी स्मृति बालीवाल प्रतियोगिता के युवाओं और खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, साथ ही आयोजन समिति के अजय कुमार राय ने प्रतियोगिता टीशर्ट का इनॉग्रेशन भी कराया. वहीं क्षेत्र के प्रगतिशील किसानों सम्मानित भी किया गया.

इसे भी पढें:-

वित्त मंत्री सीतारमण ने भारत को बताया सहकारी संघवाद का बेहतरीन उदाहरण, दिया ये तर्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *