सनबीम स्कूल महाराजगंज में हुआ विदाई समारोह का आयोजन, सृष्टि बनी मिस फेयरवेल तो शिखर ने जीता मिस्टर फेयरवेल का खिताब

Ghazipur: नगर का प्रतिष्ठित विद्यालय सनबीम स्कूल महाराजगंज में शनिवार को विद्यालय के प्रांगण में कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए फेयरवेल का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह के द्वारा द्वीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ. इस अवसर पर 12वीं के विद्यार्थियों को प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने तिलक लगाकर उनका स्वागत किया.

प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी समेत अन्य पदाधिकारियों ने मौके पर विद्यार्थियों के साथ स्कूल की यादों को साझा करते हुए भावुक हो गये. विद्यार्थियों ने सभी शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए हमेशा मार्गदर्शन करते रहने की बात कही. वहीं सीनियर्स के सम्मान में कक्षा 11वीं के विद्यार्थियों ने नृत्य संगीत की शानदार प्रस्तुति दी. कार्यक्रम में सृष्टि को मिस फेयरवेल और मास्टर शिखर को मिस्टर फेयरवेल का खिताब मिला. इसके अलावा जेआरडी टाटा अवार्ड विक्रान्त सिंह, आदित्य प्रताप सिंह, अकांक्षा कुमारी, आदित्य यादव, अनूप पाठक, आयूष कुमार, साक्षी श्रीवास्तव, सत्यम तिवारी, गुलफैज खान और परमात्मा गोण्ड को प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी के द्वारा दिया गया.

सनबीम आइडल अवार्ड उत्कर्ष को तथा सनबीम स्कूल  गुडवील अम्बेसडर अवार्ड दीक्षा, अलिनी  को निदेशक नवीन कुमार सिंह व प्रवीण कुमार सिंह के द्वारा दिया गया. मुख्य अतिथि विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह ने बच्चों से अपने जीवन का अनुभव साझा करते हुए जीवन में निरन्तर आगे बढ़ते रहने और अपने जीवन में कभी निराश ना होकर निरंतर प्रयत्न करते रहने की सलाह दी और जीवन मे अनुशासन के महत्व को बताया . विद्यायल के निदेशक नवीन कुमार सिंह ने बच्चों को उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा उर्जा का नया संचार भरा.

विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी ने बच्चों को होने वाले बोर्ड परिक्षा के लिए मेहनत और लगन से तैयारी करने की सलाह दी और आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्रदान की. विद्यार्थियों को स्कूल से मिली ज्ञान की रोशनी से लोगों के जीवन को जगमग करने की सलाह दी.

इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन केपी सिंह, डिप्टी डायरेक्टर शोभा सिंह, डायरेक्टर नवीन कुमार सिंह, डायरेक्टर प्रवीन कुमार सिंह, विद्यालय की प्रधानाचार्या अर्चना कुमारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि व एकेडमिक हेड सरोन जालान सनबीम दिलदारनगर के प्रधानाचार्य दीपक कुमार साव एवं कोआर्डिनेटर सानिया सिदरा और सुभ्दा के साथ-साथ एस्टेट इंचार्ज अभिषेक सिंह एवं विद्यालय के अध्यापकगण कर्मचारीगण एवं विद्यालय के समस्त छात्र-छात्राएं भी उपस्थित रहे.

इसे भी पढें:-

नई दिल्ली सीट जीतने के बाद पैतृक गांव पहुंचे प्रवेश वर्मा,भैरव मंदिर में टेका मत्‍था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *