Maharashtra: फॉरेस्ट गार्ड के लिए निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन

Forest Guard Recruitment 2023:  सरकारी नौकरी की इच्‍छा रखने वाले युवाओ के लिए सह सुनहरा अवसर है। महाराष्ट्र वन विभाग ने  फॉरेस्ट गार्ड के भर्ती के लिए आनलाइन आवेदन आमंत्रित किए है। जो भी अभ्‍यर्थी वन विभाग के तहत इन पदों पर आवेदन करना चाहते है वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट mahaforest.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है। इस भर्ती के तहत कुल 2138 खाली पदों को भरा जाएगा। बता दें कि आवेदन करने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, इसके बाद आवेदन किया जा सकेगा। जिसके लिए 29 जून तक का समय दिया गया है।

आवश्‍यक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है उनके पास मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास का सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु 27 वर्ष तक होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट भी प्रदान की जाएगी।

आवेदन शुल्क
वहीं फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन शुल्क भी लिया जाएगा। जहां अनारक्षित वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए एवं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 900 रुपये निर्धारित है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *