बाल श्रमिकों से काम कराने वाले लोगों के खिलाफ की जाएगी कार्रवाई

सुल्तानपुर। श्रम विभाग की टीम ने विभिन्न प्रतिष्ठानों से आठ बाल श्रमिकों को पकड़ा है। बाल श्रमिकों से काम कराने वाले लोगों के विरुद्घ विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभाग का यह अभियान 30 अगस्त तक लगातार जारी रहेगा। जिलाधिकारी रवीश गुप्ता व मुख्य विकास अधिकारी अतुल वत्स के निर्देश पर चलाए जा रहे बाल श्रमिक अभियान के अंतर्गत श्रम विभाग की टीम ने आठ बाल श्रमिकों को मुक्त कराया। सहायक श्रमायुक्त नासिर खान ने बताया कि बाल श्रमिकों से कार्य कराने वाले सेवायोजकों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी। विभिन्न प्रतिष्ठानों से मुक्त कराए गए इन बाल श्रमिकों को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा साथ ही बाल श्रमिकों के शैक्षिक व आर्थिक पुनर्वासन की व्यवस्था भी की जाएगी। उन्होंने बताया कि अब तक 37 बाल व किशोर श्रमिकों का चिह्नांकन किया जा चुका है। बाल श्रमिकों को पकड़ने का यह अभियान 30 अगस्त तक चलेगा। अभियान में सहायक श्रमायुक्त नासिर खान के अलावा श्रम प्रवर्तन अधिकारी अलंकृता उपाध्याय, अनुराग त्रिपाठी, प्रकाश चंद्र, चाइल्ड लाइन के संदीप वर्मा व पुलिस के सिपाही भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *