लखनऊ। चौक फ्लाईओवर सहित कई विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास देश के रक्षामंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री मंगलवार को चौक स्थित एलडीए के स्टेडियम से करेंगे। शनिवार से इसे लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। जिन कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास किया जाना है, उनकी सूची को अंतिम रूप दिए जाने का काम देर रात तक जारी रहा। रक्षामंत्री व राजधानी के सांसद राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। जिन प्रमुख विभागों के विकास कार्यों का लोकार्पण शिलान्यास होना है, उनमें लखनऊ स्मार्ट सिटी कंपनी, नगर निगम, सेतु निगम, लोक निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग और निर्माण निगम प्रमुख हैं। जिन कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास होेना है, उनमें नगर निगम और स्मार्ट सिटी के ही करीब 365 करोड़ रुपये केकाम शामिल किए जा रहे हैं। इन प्रमुख कार्यों का होगा लोकार्पण-शिलान्यास:- 15 करोड़ की लागत से कराए गए स्मार्ट सिटी योजना केकामों का लोकार्पण। इनमें बलरामपुर व अवंतीबाई अस्तपाल में वेस्ट वाटर ट्रीटमेंट एंड रियूज वाटर प्रोजेक्ट व हाथी पार्क में सोलर सिस्टम प्रोजेक्ट प्रमुख हैं।, 180 करोड़ की लागत से स्मार्ट सिटी के स्मार्ट रोड के काम का शिलान्यास।, 100 करोड़ की लागत से जल निगम के कार्यों का शिलान्यास।, चौक फ्लाईओवर का लोकार्पण।, 10 करोड़ की लागत से शहर में हेल्थ एटीएम कियोस्क लगाए जाने की योजना का शुभारंभ।, जिलाधिकारी कार्यालय में बन रही भूमिगत पार्किंग का शिलान्यास।, शहर के तीन श्मशान घाटों के सौंदर्यीकरण कार्य का शिलान्यास।, गोमती में गिरने वाले नालों को बायोरेमिडिएशन से शुद्ध करने के प्रोजेक्ट का शिलान्यास।, नगर निगम के बिल्डिगों पर रेन वाटर हार्वेस्टिंग कार्य का शिलान्यास।