लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा (पीईटी) मंगलवार को प्रदेश के 2,254 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में आयोजित की गई। पीईटी की दूसरी पाली में आयोग के कमांड सेंटर से परीक्षा कक्ष में लगे कैमरे के जरिए नकल कराते एक कक्ष निरीक्षक पकड़ा गया है। आयोग ने सोमवार को परीक्षा तैयारियों की समीक्षा की और सभी तरह की तैयारियां मुकम्मल होने का दावा किया। आयोग 70 हजार सीसीटीवी कैमरों के जरिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष की परीक्षा व्यवस्था की लाइव निगरानी की। तैयारियों को लेकर आयोग के चेयरमैन प्रवीर कुमार ने कहा था कि प्रदेश के सभी 75 जिलों में इस परीक्षा में 20,72,903 अभ्यर्थी शामिल होंगे। सभी परीक्षा केंद्र, वहां के प्रत्येक परीक्षा कक्ष व संवेदनशील स्थल आयोग के कंट्रोल रूम से जुड़े हैं। आयोग वहां परीक्षा गतिविधि की लाइव फीड देख सकेगा। उन्होंने कहा था कि सभी जिलों में परीक्षा संबंधी सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं। परीक्षा को निष्पक्ष व पारदर्शी ढंग से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए गए हैं।