रिश्वत लेते हुए नारकोटिक्स ब्यूरो के दो इंस्पेक्टर गिरफ्तार, नर्सिंग होम संचालक भी शामिल, सीबीआई की कार्रवाई

Lucknow: सीबीआई ने सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स (सीबीएन) के महानगर स्थित कार्यालय पर मंगलवार देर शाम छापा मारा. मौके से नर्सिंग होम संचालक समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें सीबीएन के दो इंस्पेक्टर शामिल है. दोनों नर्सिंग होम संचालक से 10 लाख रुपये रिश्वत लेते समय दबोचे गये. सीबीआई की टीम आरोपियों से पूछताछ कर रही है. वहीं, कार्यालय व आवास पर छापेमारी देर रात तक जारी रही.

इस संबंध में अधिकारियों की तरफ से जानकारी देते हुए बताया गया कि, गिरफ्तार आरोपियों के नाम महिपाल सिंह, इंस्पेक्टर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स, रवि रंजन, इंस्पेक्टर, सेंट्रल ब्यूरो ऑफ नारकोटिक्स और गयासुद्दीन अहमद, प्राइवेट नर्सिंग होम का मालिक है.

सीबीआई ने रिश्वत के 10 लाख किये बरामद

CBI की टीम ने जाल बिछाकर पूरे मामले का खुलासा किया. जांच के दौरान नर्सिंग होम मालिक ने इंस्पेक्टरों को 10 लाख रुपये की रिश्वत दी, जिसे CBI ने मौके से बरामद कर लिया. इसके बाद तीनों आरोपियों को पकड़ लिया गया. फिलहाल CBI टीम तीनों से पूछताछ कर रही है.

प्रतिबंधित दवा आपूर्ति का मामला

इंस्पेक्टरों पर आरोप है कि वे निजी नर्सिंग होम के मालिक पर प्रतिबंधित दवा की आपूर्ति का मामला बनाने की तैयारी कर रहे थे. जांच के दौरान, निजी नर्सिंग होम के मालिक की ओर से सीबीएन के आरोपी अधिकारियों को दी गई 10 लाख रुपये की रिश्वत की रकम बरामद की गई. दोनों आरोपी इंस्पेक्टरों और रिश्वत देने वाले नर्सिंग होम मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई जारी है.

इससे पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना

इधर, उत्तर प्रदेश के शामली जिले में बीते दिनों सहारनपुर की एंटी करप्शन टीम ने कांधला क्षेत्र में एक लेबर इंस्पेक्टर को 15 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार था. आरोपी इंस्पेक्टर ने एक पीड़ित पिता से उनके मृत बेटे की बीमा राशि दिलाने के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. पीड़ित सुबेदीन ने बताया कि मेरे बेटे की तीन साल पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें:-देश के इन राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी, जम्मू में भारी नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *