Nadwa Darul Uloom College: लखनऊ के नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल समेत चार लोगों पर फिलीपींस के एक नागरिक को बिना लोकल पुलिस को जानकारी दिए कॉलेज के हॉस्टल में ठहराने का आरोप लगा है, जिसके लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इस दौरान जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है उनमें नदवा दारुल उलूम कॉलेज के प्रिंसिपल मौलाना अब्दुल अजीज नदवी, सब रजिस्ट्रार हारून रसीद, वार्डन मोहम्मद कैसर नदवी और मेन गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मी शामिल है.
शिकायत में कहा गया कि नदवा दारुल उलूम कॉलेज के हॉस्टल में फिलीपींस का एक नागरिक आकर रुका था, जिसकी कोई भी जानकारी स्थानीय पुलिस को नहीं दी गई थी, जबकि नदवा प्रशासन को पहले ही सूचित किया गया था कि उसे संस्थान में आने वाले विदेशी नागरिकों की जानकारी पुलिस प्रशासन को देनी होगी.
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
इसके बावजूद फिलीपींस का ये नागरिक कॉलेज के हॉस्टल में आकर रुका और इसकी जानकारी पुलिस को नहीं दी गई. वहीं, इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. इसके साथ ही 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.
जानिए क्या है नदवा दारुल उलूम?
बता दें कि नदवा दारुल उलूम लखनऊ में स्थित एक प्रमुख इस्लामी शैक्षणिक संस्थान है. यह भारत की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित इस्लामी सेमिनरी (मदरसा) में से एक है, जो पारंपरिक इस्लामी शिक्षा को आधुनिक विषयों के साथ जोड़ने के लिए जाना जाता है.
इसे भी पढें:-Gold Price Today: सोने-चांदी के दामों में बड़ा बदलाव, जानिए यूपी में क्या है 24k गोल्ड का भाव