वाराणसी। काशी हिंदी विश्वविद्यालय (बीएचयू) में यूजी, पीजी में दाखिले के लिए अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन के लिए छह दिन का और मौका मिल गया है। विश्वविद्यालय की ओर से छह सितंबर को आवेदन की तिथि बीतने के बाद अब इसे बढ़ाकर 12 सितंबर कर दिया गया है। संबंधित अभ्यर्थी जहां 13 सितंबर की रात 11:50 तक परीक्षा फीस जमा कर सकेंगे। वहीं 14 और 15 सितंबर की रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन में अगर कोई गड़बड़ी है तो उसे सुधारा भी जा सकेगा। विश्वविद्यालय में सत्र 2021-22 में यूजी में 23 और पीजी के 94 कोर्स के लिए 14 अगस्त से छह सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन की तिथि निर्धारित की गई थी। इस दौरान देश के विभिन्न जगहों से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने आवेदन किया। छह सितंबर को तिथि बीतने के बाद अभ्यर्थी तिथि बढ़ने को लेकर उहापोह में थे। इस बीच बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने तिथि बढ़ाए जाने की मांग भी की थी। अब एनटीए की ओर से तिथि बढ़ा दी गई है। एनटीए में वरिष्ठ निदेशक परीक्षा डॉ. साधना परासर की ओर से जारी सूचना के अनुसार अब अभ्यर्थी 12 सितंबर की रात 11:50 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन के साथ-साथ प्रवेश परीक्षा की तैयारी भी चल रही है। एनटीए की ओर से वेबसाइट पर जारी सूची के अनुसार देश भर में बने 185 केंद्रों पर 28 सितंबर से चार अक्तूबर तक प्रवेश परीक्षाएं कराई जाएंगी।