वाराणसी। गर्भवती महिलाओं के बेहतर स्वास्थ्य और पोषण के लिए शुरू प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (पीएमएमवीवाई) में शहरी क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन पर प्रदेश में वाराणसी को तीसरा स्थान मिला है। एक सप्ताह (एक से सात सितंबर) में योजना के तहत 637 गर्भवती महिलाओं ने पंजीकरण कराया। प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत पहली बार गर्भवती महिलाओं को तीन किश्तों में 5000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। इसके पीछे उनके बेहतर स्वास्थ्य के साथ ही पोषण मुख्य उद्देश्य हैं। सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि एक से सात सितंबर तक चले मातृ वंदना योजना सप्ताह के दौरान गर्भवती और धात्री महिलाओं को सेहत के प्रति जागरूक किया गया। साथ ही कोरोना टीकाकरण के बारे में भी जानकारी दी गई। एडिशनल सीएमओ डॉ. एके मौर्या ने बताया कि एक सप्ताह में जनपद के शहरी क्षेत्रों की 637 महिलाओं को लाभ पहुंचाकर वाराणसी ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है। जनवरी 2017 से शुरू हुई इस योजना से वाराणसी में अब तक पांच साल में करीब 70214 महिलाओं को लाभान्वित किया गया है। योजना से संबंधित लाभ व जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर 7998799804 पर जानकारी ली जा सकती है।