वाराणसी। उत्तर रेलवे के लोहता और शिवपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में बढ़ोतरी की जाएगी और आने वाले दिनों में महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव भी किया जाएगा। रविवार को काशी पहुंचे डीआरएम सुरेश कुमार सापरा ने काशी, लोहता और शिवपुर स्टेशन सहित अन्य छोटे स्टेशनों के बारे में जानकारी मांगी। इस दौरान कैंट स्टेशन स्थित सिक लाइन से चौकाघाट तक हो रहे पटरी निर्माण कार्य का जायजा भी लिया। प्रस्तावित गुड्स लाइन कार्य की प्रगति भी देखी। संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि तय समय में कार्य को पूरा कराएं। उत्तर रेलवे के डीआरएम सुरेश कुमार सापरा ने कैंट स्टेशन के रेलवे यार्ड का निरीक्षण करते हुए प्रस्तावित तीसरे निकासी व प्रवेश द्वार के निर्माण संबंधित जानकारी राइट्स अधिकारियों से ली। डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने बताया कि लोहता, काशी और शिवपुर स्टेशन पर यात्री सुविधाओं में विस्तार किया जाएगा। कैंट स्टेशन पर रिमाडलिंग के तहत चल रहे कार्य प्रगति पर है। निरीक्षण के दौरान निदेशक आनंद मोहन आदि मौजूद रहे।