वाराणसी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कायाकल्प कार्यक्रम के तहत वाराणसी मंडल में तीस स्वास्थ्य इकाइयों (अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों) को कायाकल्प अवॉर्ड मिला है। इसमें जौनपुर में सर्वाधिक 11, चंदौली नौ, वाराणसी की आठ और गाजीपुर की दो स्वास्थ्य इकाईयां शामिल हैं। प्रदेश स्तर पर अगर बात करें तो वाराणसी के बड़ागांव पीएचसी को पहला, जौनपुर में सीएचसी डोभी चौथा और वाराणसी के ही चोलापुर सीएचसी को सातवां स्थान हासिल हुआ है। अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों पर सुविधाओं में बेहतरी के लिए समय-समय पर मूल्यांकन कराया जाता है। इसमें जांच, इलाज की सुविधाओं के आधार पर ही नंबर भी मिलता है। इस बार वाराणसी मंडल का प्रदेश स्तर पर बेहतर प्रदर्शन रहा है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉ. शशिकांत उपाध्याय ने बताया कि वाराणसी मंडल में चिकित्सीय एवं स्वास्थ्य सुविधाओं का स्तर लगातार बढ़ रहा है। जिला चिकित्सालयों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के स्वास्थ्य केंद्र पर भी लोगों को बेहतर सुविधाएं मिल रही हैं। जिस तरह की उपलब्धि अस्पतालों, स्वास्थ्य केंद्रों को मिली है, उसका श्रेय अपर निदेशक ने स्वास्थ्य कर्मियों को दिया है।