वाराणसी। वाराणसी में गंगा के जलस्तर में बुधवार को तीन सेंटीमीटर की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार रात आठ बजे से गंगा के जलस्तर में ठहराव बना हुआ है। बुधवार की सुबह आठ बजे गंगा का जलस्तर 64.27 मीटर था जो नौ बजे एक सेंटीमीटर घटकर 64.26 मीटर पहुंच गया। इसके बाद शाम छह बजे तक गंगा के जलस्तर में ठहराव बना रहा। शाम सात बजे गंगा के जलस्तर में दो सेंटीमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से बढ़ोत्तरी शुरू हुई और रात आठ बजे यह 64.30 मीटर तक पहुंच गया। इसके बाद रात नौ बजे गंगा के जलस्तर में कोई बढ़ोत्तरी नहीं हुई और ठहराव बना हुआ है। यह बढ़ाव प्रयागराज व मिर्जापुर में भी देखने को मिल रहा है। हालांकि, फाफामऊ में जल स्तर स्थिर बना हुआ है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार, शाम छह बजे तक फाफामऊ में जल स्तर 78.59 मीटर था। ऐसे ही प्रयागराज में जल स्तर 76.56 मीटर व मिर्जापुर में जल स्तर 69.56 मीटर था।