वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों को बहुत जल्द ही हाईस्पीड इंटरनेट सेवा का लाभ मिलेगा। इसके साथ ही यहां पुस्तकालय का डिजिटलाइजेशन भी कराया जाएगा, इससे छात्रों को पठन-पाठन में कोई असुवधिा न हो। कुलपति ने इसके लिए 11 सदस्यीय कमेटी का गठन कर विश्वविद्यालय में तकनीकी क्षेत्र में विकास करने की दिशा में कार्यवाही का निर्देश दिया है। कुलपति प्रो. हरेराम त्रिपाठी ने प्रो. शैलेश कुमार मिश्र की अध्यक्षता वाली आईटी सेल का गठन किया है। इसमें कंप्यूटर विभाग से प्रो.सुनील शाह, सिस्टम मैनेजर विजय कुमार, डॉ. विद्या चंद्रा, डॉ. मधुसूदन मिश्र, डॉ. विजेंद्र कुमार, डॉ. राजा पाठक, डॉ. कुप्पाश्रीगुरू विल्वेश, डॉ. नितिन आर्य, महेश मणि त्रिपाठी को सदस्य और कुलसचिव को सेल का सदस्य/सचिव बनाया गया है। कुलसचिव ओमप्रकाश ने बताया कि समिति को विश्वविद्यालय को डिजिटल करने, हाईस्पीड इंटरनेट सेवा, अध्यापन, कार्यालय, पुस्तकालय को डिजिटल करने का सुझाव देना है।