वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में स्वनिधि योजना की लाभार्थी सब्जी फल विक्रेता शीला देवी से पूछा कि किसी भी योजना के लिए घूस तो नहीं देना पड़ा या पैरवी तो नहीं करानी पड़ी। सीएम के पूछने पर शीला ने बताया कि योजना का लाभ लेने में कोई परेशानी नहीं हुई। कमिश्नरी में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने वर्चुअल संवाद किया। सीएम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के 2550 लाभार्थियों के खाते में 15.71 करोड़ रुपये डिजिटली ट्रांसफर किए और स्वनिधि योजना के ऋण स्वीकृत किए। वर्चुअल संवाद में सीएम के पूछने पर शीला ने बताया कि वह फल-सब्जी का ठेला लगाती है। पहले उन्हें स्वनिधि योजना में 10 हजार रुपये मिला था, जिसे चुका दिया है। अब फिर 20 हजार रुपये ऋण मिला है। अच्छे से काम चल रहा है। प्रतिदिन 250 से 300 रुपये बचत हो जाती है। इस पर सीएम ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए शीला से कहा कि आपने बिजनेस का मॉडल अपना लिया है। स्वावलंबन की जिंदगी जी रही हैं। आप अन्य लोगों के लिए आदर्श बन सकती हैं। अपनी तरह आसपास के लोगों को भी जोड़ें। सीएम के पूछने पर शीला ने बताया कि उन्हें अन्य योजनाओं यथा-जीवन ज्योति, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, जनधन योजना, राशन कार्ड, आवास योजना का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री के वर्चुअल संवाद के बाद कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, सुरेंद्र नारायण सिंह ने लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा, नगर आयुक्त प्रणय सिंह, पीओ डूडा जया सिंह आदि मौजूद रहे।