Bihar Board 12th Result 2024: बिहार बोर्ड 12वीं  का रिजल्ट जारी, तीनों संकायों में छात्राएं आगे

Bihar Board 12th Result 2024: लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार बिहार बोर्ड की तरफ से बारहवीं कक्षा के नतीजों का ऐलान कर दिया गया है. 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट का ऐलान बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के सभागार से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया गया. इंटरमीडिएट की परीक्षाओं के नतीजे घोषित होने के बाद परीक्षार्थी अपना परिणाम इसके आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in पर जाकर देख सकते है.

Bihar Board: इतने फीसदी छात्र हुए सफल

आपको बता दें कि नतीजों के साथ ही टॉपर्स की सूची भी जिलेवार बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं की लिस्ट समेत अन्य डिटेल्स भी जारी का दी गई है. साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स परिणाम के साथ-साथ सभी स्ट्रीम के टॉपरों की लिस्ट भी रिलीज हो गई है. इसमें 87.21 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुए हैं.

Bihar Board: ये रहें टॉपर

बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में आर्ट्स में पटना के तुषार कुमार ने टॉप किया है. वहीं, साइंस में सीवान के मृत्युंजय कुमार, जबकि कॉमर्स में शेखपुरा की प्रिया कुमारी ने बाजी मारी है. कुल मिलाकर बिहार बोर्ड इंटर रिजल्ट में साइंस के टॉप 5 में 11 छात्र-छात्राएं, आर्ट में 5 और कॉमर्स में टॉप 5 में 8 छात्र-छात्राएं हैं. जबकि तीनों संकाय मिलाकर कुल 24 छात्र-छात्राएं टॉप 5 पोजिशन पर रहे हैं.

इसे भी पढ़े:- ED Recruitment 2024: ईडी में नौकरी पाने है सपना, जल्‍द करें आवेदन, कहीं हाथ से छूट न जाए मौका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *