Himachal Politics News: हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, कांग्रेस के छह आयोग्य विधायकों ने भातीय जनता पार्टी से हाथ मिला लिया है. जिसमें सुधीर शर्मा, रवि ठाकुर, इंदर दत्त लखनपाल, देवेंद्र भुट्टो और चैतन्य शर्मा शामिल है. ये सभी नेताओं ने हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष राजीव बिंदल और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए.
Himachal Politics: बीजेपी में शामिल करने के बाद हिमाचल लाने का प्लान
भाजपा में शामिल होने के बाद हिमाचल के बागी विधायक सुधीर शर्मा का बयान देते हुए कहा कि हम अपनी मर्जी से भाजपा में शामिल हुए हैं. वहीं तीन निर्दलीय विधायक भी भाजपा में शामिल होने जा रहे हैं. इसके अलावा, कांग्रेस के चार विधायकों के भी बीजेपी में जाने की बात सामने आई है. इन विधायको को दिल्ली में भाजपा में शामिल करने के बाद हिमाचल लाने का कार्यक्रम है.
Himachal Politics: शिमला में हुई बैठक में हुई थी कार्यक्रम की चर्चा
सभी विधायक शनिवार की दोपहर करीब तीन बजे शिमला पहुंचेंगे. जहां भाजपा कार्यकर्ता इनका स्वागत कर सकते हैं. बता दें कि शुक्रवार को शिमला में हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में इस कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई. साथ ही विधायक दल की बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर भी मंथन किया गया.
इसे भी पढ़े:- Siachen: सियाचिन ग्लेशियर में इस बार खास होगी होली, जवानों के पास खुद जाएंगे रक्षामंत्री