Operation Sindoor:’ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद पीएम मोदी पहुंचे आदमपुर एयरबेस, सेना के जवानों से की मुलाकात

Operation sindoor : पाकिस्तानों में पल रहे आतंकियों को सबक सिखाने के बाद पीएम मोदी पंजाब में आदमपुर एयरबेस पहुंचे। वहां पहुंचकर उन्होंने सेना के जवानों से मुलाकात की और  बताया कि सुबह-सुबह प्रधानमंत्री मोदी आदमपुर एयरबेस पहुंचे। इसी दौरान वायु सेना के बहादुर जवानों से मिलकर बातचीत भी की और ढ़ेर सारी बधाई व शुभकामनाएं दी और ये भी कहा कि हमें अपने देश के नवजवानों पर  गर्व है। तभी वायुसेना के जवानों ने मौजूदा हालात के बारे में छोटी से बड़ी जानकारी दी। इस दौरान दौरे की कई तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें एक तस्वीर में पीएम मोदी के पीछे भारतीय लड़ाकू विमान की तस्वीर दिखाई दे रही है और उसके ऊपर लिखा है- क्यों दुश्मनों के पायलट ठीक से सो नहीं पाते?

इसे भी पढ़ें :- पीएम मोदी का संदेश आतंकवाद के विरुद्ध दृढ़ संकल्प का प्रतीक, ऑपरेशन सिंदूर पर बोले सीएम धामी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *