CPCB Recruitment 2025: केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने विभिन्न पदों पर कुल 69 भर्तियों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो उम्मीदवार पर्यावरण और प्रदूषण नियंत्रण से जुड़ी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन उम्मीवारों के लिए सुनहरा मौका है। आवेदन के लिए यह प्रक्रिया ऑनलाइन जारी है, लेकिन ध्यान रहे कि इसकी अंतिम तिथि अब जल्द ही खत्म होने वाली है। इसलिए इच्छुक उम्मीदवारों को बता दिया जाए कि वे बिना देर किए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें। योग्य अभ्यर्थी अंतिम तिथि 28 अप्रैल 2025 से पहले आधिकारिक वेबसाइट आवेदन कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन नही होगा।
रिक्त पदों का विवरण
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) में कुल 69 रिक्तियों के लिए भर्ती निकाली है, जिनमें साइंटिस्ट ‘B’, डाटा एंट्री ऑपरेटर, जूनियर लैब असिस्टेंट, अकाउंट्स असिस्टेंट, टेक्निकल सुपरवाइजर, जूनियर साइंटिफिक असिस्टेंट, लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) जैसे कई पद शामिल हैं।
पात्रता मानदंड
इस भर्ती के दौरान विभिन्न पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यताएं निर्धारित की गई हैं। तकनीकी भर्ती के पदों के लिए अभ्यर्थियों के पास संबंधित विषय में डिप्लोमा, इंजीनियरिंग डिग्री होना आवश्यक है। इसी दौरान प्रशासनिक या सहायक पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना आवश्यक है, कुछ पदों के लिए 12वीं पास उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं।
इन पदों की भर्ती के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है जबकि अधिकआयु सीमा 27 से 35 वर्ष के बीच है, जो कि पद के अनुसार अलग-अलग हो सकती है। आरक्षित वर्गों (SC/ST/OBC/PwD) को सरकार के नियमों के अनुसार आयु में छूट भी प्रदान की जाएगी। आयु की गणना के लिए संदर्भ तिथि अधिसूचना में दी गई है।
वेतन-चयन
चुने हुए उम्मीदवारों को पद के मुताबिक 18,000 से 1,77,500 रुपये तक सैलरी दी जाएगी। इस भर्ती में चयन चार चरणों में होगा। पहला लिखित परीक्षा, दूसरा स्किल टेस्ट, तीसरा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और चौथा चरण मेडिकल एग्जामिनेशन के जरिए अभ्यर्थियों को चुना जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये किया गया है। जबकि अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, दिव्यांग और सभी वर्गों की महिला के लिए कोई आवेदन शुल्क नही होगा। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से जैसे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें :- PM Modi Mann Ki Baat:पीएम मोदी आज करेंगे ‘मन की बात’ पहलगाम हमले को लेकर दे सकते हैं सख्त संदेश!