पहलगाम हमले के बाद भारत को मिला ईरान और UAE का साथ, दोनों देशों के राष्‍ट्राध्‍यक्षों ने पीएम मोदी से की फोन पर बात

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई। इस हमले के बाद ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन किया। इस दौरान उन्होंने जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की तथा पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि इस तरह के आतंकी हमलों को उचित नहीं ठहराया जा सकता तथा मानवता में विश्वास रखने वाले सभी लोगों को आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना चाहिए। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी ने भारत के लोगों के गुस्से और पीड़ा को साझा किया तथा आतंकी हमले के पीछे के लोगों और उनके समर्थकों से दृढ़ता और निर्णायक तरीके से निपटने का संकल्प किया। 

मोहम्मद बिन जायद पीएम मोदी का वार्ता

प्रधानमंत्री ने आज बंदर अब्बास में हुए विस्फोट में जानमाल के नुकसान पर भी अपनी संवेदना व्यक्त की तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। संयुक्त अरब अमीरात के राष्ट्रपति महामहिम मोहम्मद बिन जायद ने पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया और जम्मू कश्मीर की भारतीय धरती पर हुए बर्बर आतंकवादी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने हमले की कड़ी निंदा की और भारत के साथ पूर्ण एकजुटता और समर्थन व्यक्त किया। प्रधानमंत्री ने उनकी भावनाओं, सहानुभूति और समर्थन के शब्दों की सराहना की।

आतंकवाद के खिलाफ चर्चाऐं

दोनों नेताओं ने सहमति व्यक्त की कि आतंकवाद को उसके सभी रूपों और अभिव्यक्तियों में खारिज किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री ने जघन्य अपराध के अपराधियों और उनके समर्थकों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए भारत के दृढ़ संकल्प से अवगत कराया। बता दें कि कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले के बाद से भारत सरकार एक्शन मोड में है। इस आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद से ही भारत सरकार ने कड़ा रुख अपनाया है, जिससे पाकिस्तान में खलबली मच गई है। भारत के सख्त तेवर को देखते हुए पाकिस्तान में रूस के दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि रूसी नागरिक पाकिस्तान आने से बचें। 

इसे भी पढ़ें:Gold Price Today: लंबे समय बाद सोने के कीमतों पर लगा ब्रेक, जानिए क्‍या है चांदी का लेटेस्‍ट अपडेट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *