डीयू में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट और टेक्निकल पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

DU: आप भी अगर नौकरी का सपना देख रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए अच्छी है. जी हां दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर में प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-थर्ड (नॉन-मेडिकल) और प्रोजेक्ट टेक्निकल के पदों पर भर्ती निकली है. आप भी इसके लिए आवेदन कर सकते है.  इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल चार पदों पर नियुक्ति की जाएगी. आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन माध्यम से चल रही है और उम्मीदवार 04 अक्टूबर, 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को अधिकारिक वेबसाइट www.du.ac.in पर जाकर सभी विवरण और भर्ती संबंधी जानकारी अवश्य देख लेनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-III (नॉन-मेडिकल) के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी या बायोमेडिकल साइंस में पीएचडी की डिग्री और अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. इसके साथ उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का रिसर्च अनुभव भी होना आवश्यक है.

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट-I (नॉन-मेडिकल) पद के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री और साथ ही पीएचडी या अन्य निर्धारित योग्यताएं होनी चाहिए. बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी जैसे विषयों में विशेषज्ञता आवश्यक है.

प्रोजेक्ट टेक्निकल-III (नॉन-मेडिकल) के लिए उम्मीदवार के पास स्नातक डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा, बायोकेमिस्ट्री, बायोटेक्नोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी में तीन साल का अनुभव होना जरूरी है.

कैसे करें अप्लाई

प्रोजेक्ट साइंटिस्ट व प्रोजेक्ट टेक्निकल के पदों पर आवेदन ऑफलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे. इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को अपनी फोटो और सीवी को ईमेल एड्रेस पर भेजना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों के आवेदन-पत्र को शॉर्टलिस्ट करके उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. इसके साथ ही उम्मीदवारों को इंटरव्यू में शामिल होने के लिए कोई टीए व डीए प्रदान नहीं किया जाएगा. उम्मीदवारों को इंटरव्यू वाले दिन अपनी डिग्री, जन्मतिथि प्रमाण-पत्र जैसे दस्तावेजों को अपने साथ लाना अनिवार्य है. 

इसे भी पढ़ें:-पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का दिया संदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *