पीएम मोदी ने देशवासियों को दी नवरात्रि की बधाई, स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का दिया संदेश

PM Modi: देश में आज का दिन बेहद अहम है क्योंकि आज से शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर पीएम मोदी ने देशवासियों को बधाई दी है. उन्होने  कहा कि इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है क्योंकि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को एक नयी ऊर्जा मिलने वाली है.

नई शक्ति और नया विश्वास

प्रधानमंत्री ने लोगों से विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयास का हिस्सा बनने का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आप सभी को नवरात्रि की अनंत शुभकामनाएं. साहस, संयम और संकल्प के भक्ति-भाव से भरा यह पावन पर्व हर किसी के जीवन में नई शक्ति और नया विश्वास लेकर आए. जय माता दी!”

स्वदेशी और आत्मनिर्भर भारत का संदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जीएसटी सुधार को लेकर ट्वीट किया और लिखा, “इस बार नवरात्रि का यह शुभ अवसर बहुत विशेष है. GST बचत उत्सव के साथ-साथ स्वदेशी के मंत्र को इस दौरान एक नई ऊर्जा मिलने वाली है. आइए, विकसित और आत्मनिर्भर भारत के संकल्प की सिद्धि के लिए सामूहिक प्रयासों में जुट जाएं.”

शेयर किया पंडित जसराज का गायन

पीएम मोदी ने ये भी कहा, “नवरात्रि विशुद्ध भक्ति का पर्व है. बहुत से लोगों ने इस भक्ति को संगीत के माध्यम से व्यक्त किया है. पंडित जसराज जी द्वारा रचित एक ऐसा ही भावपूर्ण गायन आपके साथ साझा कर रहा हूं. अगर आपने कोई भजन गाया है या आपका कोई पसंदीदा भजन है, तो कृपया उसे मेरे साथ साझा करें. मैं आने वाले दिनों में उनमें से कुछ पोस्ट करूंगा!”

इसे भी पढ़ें:-Shardiya Navratri: घटस्‍थापना से पहलें जाने लें नवरात्रि के नियम, भूल कर भी न करें ये काम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *