Education: युवाओं को सशक्‍त कर रही सरकार, शिक्षा के क्षेत्र में वित्‍तमंत्री का ऐलान- देश में खुलेंगे मेडिकल कॉलेज

Education Budget 2024: केंद्रीय वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने केंद्र सरकार का वर्ष 2024-25 का अंतरिम बजट 1 फरवरी 2024 यानी आज लोक सभा में पेश किया. इसी साल आम चुनाव होने के साथ वर्तमान केंद्र सरकार के कार्यकाल जल्द ही समाप्त होने के मद्देनजर इस बार अंतरिम बजट वित्तमंत्री द्वारा संसद के निचले सदन के पटल पर रखा गया. वित्तमंत्री ने अपने बजट भाषण में विभिन्न क्षेत्रों के लिए घोषणाएं की. इन घोषणाओं में शिक्षा (Education), रोजगार (Employment) और कौशल विकास (Skill Development) सेक्टर के लिए भी कई घोषणा कीं गई.  जिनमें से मुख्य निम्नलिखित हैं:-

Education Budget 2024: वित्‍तमंत्री ने की घोषणा

·  शिक्षा मंत्रालय को वर्ष 2023-24 में अब तक का सर्वाधिक आवंटन किया गया, जो कि 1,12,898.97 करोड़ था.

·  सरकार के लिए 4 प्राथमिकता के क्षेत्र हैं – युवा, गरीब, महिला और अन्नदाता (किसान).

·  आम जनता की आय 50 प्रतिशत तक बढ़ी है.

·  राष्ट्रीय शिक्षा नीति में बदलाव से सरकार युवाओं को सशक्त कर रही हैं. इससे बच्चों के लिए बेहतर शिक्षा सुनिश्चित की जा रही है.

·  इसके अलावा देश में नए मेडिकल कॉलेज (Medical Education) खोले जाएंगे, जो कि वर्तमान अस्पतालों के परिसर में होंगे.

·  प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में 43 करोड़ लोन दिए गए, जिनकी कुल राशि 22.5 लाख करोड़ है. इस लोन के चलते युवाओं में आंत्रप्रेन्योरशिप बढ़ी है.

·  कौशल भारत मिशन के लिए करीब 1.4 करोड़ युवाओं को ट्रेंड किया गया है. इसके साथ ही, 54 लाख युवाओं की रिस्किलिंग पर काम किया गया.

·  वहीं, 3000 नए आईटीआई स्थापित किए गए. इसके अलावा, 7 आईआईटी, 16 आईआईआईटी, 7 आईआईएम, 15 एम्स और 390 विश्वविद्यालय स्थापित किए गए.

·  आशा, आंगनवाड़ी कार्मचारियों को आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाया जाएगा.

·  वहीं, शिक्षा मंत्री ने कहा कि पीएमश्री स्कूलों द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और विकास सुनिश्चित कर रहे हैं. उद्योगों में महिलाओं की सहभागिता बढ़ी है. महिलाओं में आंत्रप्रेन्योरशिप 28 फीसदी बढ़ी है.

ये भी पढ़े:-LPG Price Hike: फिर बढ़े LPG सिलेंडर के दाम, अब चुकानी होगी इतनी कीमत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *