GATE 2024: IISC बैंगलोर ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग यानी गेट का परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया है। उम्मीदवार अपनी तैयारी तेज कर लें। GATE 2024 के लिए पाठ्यक्रम को भी संशोधित कर एक नया पेपर- डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एड किया गया है। तो आइए GATE 2024 परीक्षा की तिथि, पाठ्यक्रम, पंजीकरण की अंतिम तिथि के बारे में जानते हैं।
फरवरी में होगा एग्जाम
एग्जाम फरवरी 2024 में आयोजित किया जाएगा। रजिस्ट्रेशन की बात करें तो यह प्रक्रिया 24 अगस्त से शुरू हो जाएगी, जो उम्मीदवार इसमें शामिल होना चाहते हैं, वे ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग की आधिकारिक वेबसाइट- gate2024.iisc.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे।
GATE 2024 परीक्षा की तिथि
IISC बैंगलोर 3, 4, 10 और 11 फरवरी, 2024 को GATE 2024 परीक्षा आयोजित करेगा। यह परीक्षा 30 पेपरों के लिए आयोजित कराई जा रही है। उम्मीदवारों को एक या अधिकतम दो टेस्ट पेपर में उपस्थित होने की अनुमति है। GATE 2024 शेड्यूल के अनुसार, परीक्षा के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 सितंबर है।
सिलेबस
GATE 2024 एग्जाम सिविल, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न विषयों के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 65 प्रश्न होंगे, जिनमें 1 और 2 अंक के प्रश्न शामिल होंगे। प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, सभी पेपरों में 15 अंक की सामान्य योग्यता (GA) है, और बाकी पेपर संबंधित टेस्ट पेपर पाठ्यक्रम 85 अंक का होगा। गौरतलब है कि इस परीक्षा में MCQ और MSQ प्रश्नों के लिए निगेटिव मार्किंग भी है। उम्मीदवार सिलेबस देखने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।