HPSC: हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कहां करना है आवेदन और कैसे होगा सलेक्‍शन

Haryana Assistant Professor Recruitment: शिक्षक के क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए बड़ी अपडेट है. दरअसल, हरियाणा में असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर बंपर भर्ती निकली है. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) ने विभिन्न विषयों के लिए सहायक प्रोफेसरों के 2 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली है. ऐसे में जो भी उम्‍मीद्वार इन पदों पर आवेदन करना चाहते है, वो आयोग की आधिकारिक भर्ती पोर्टल पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.

कब से शुरू होगा आवेदन

आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 7 अगस्त से शुरू होगी. जिसके बाद से आवेदक अपना आवेदन कर सकेंगे. हालांकि इन पदों के लिए आवेदन की आखिरी तिथि 27 अगस्‍त तय की गई है.

क्या है सिलेक्शन प्रोसेस और एग्जाम पैटर्न 

चयन प्रक्रिया में स्क्रीनिंग टेस्ट, विषय ज्ञान परीक्षण, साक्षात्कार/ मौखिक परीक्षा शामिल है. 

स्क्रीनिंग टेस्ट में 100 MCQ शामिल हैं, जिसकी समय अवधि 2 घंटे की होगी. 

परीक्षा का माध्यम विषय के अनुसार अलग-अलग होता है, जिसमें कई विषयों के लिए द्विभाषी विकल्प भी शामिल हैं.

परीक्षा के कुल अंक 100 हैं और सभी प्रश्न समान अंक के होंगे. 

प्रत्येक प्रश्न में पांच विकल्प (A, B, C, D और E) होंगे. 

प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-चौथाई अंक काटा जाएगा. 

विषय ज्ञान परीक्षण की अवधि 3 घंटे की है और कुल अंक 150 हैं. 

साक्षात्कार का वेटेज 12.5 प्रतिशत ​​होगा. 

वहीं, विषय ज्ञान परीक्षण और साक्षात्कार/ मौखिक परीक्षा के अंकों को जोड़कर पहली मेरिट सूची तैयार की जाएगी.

आवेदन शुल्क 

इन पदों पर आवेदन के लिए आवेदन शुल्क श्रेणी के अनुसार अलग-अलग निर्धारित किए गए है, उम्मीदवार नीचे दिए गए बिंदुओं के माध्यम से समझ सकते हैं. 

सामान्य और अन्य राज्य (पुरुष): 1000 रुपये

सामान्य और अन्य राज्य (महिला): 250 रुपये

एससी, बीसी-बी, ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये

विकलांग व्यक्ति (हरियाणा): शून्य

ये भी पढ़ें-Bank Employees: बैंक कर्मचारियों के लिए 5 दिन का होगा सप्ताह! एसबीआई चेयरमैन ने कही ये बात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *