HP TET Result 2023: हिमाचल प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (HP TET 2023) जून का रिजल्ट जारी हो गया है। जो भी उम्मीदवार HP TET परीक्षा 2023 जून सत्र में शामिल हुए थे, वे HPBOSE की आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
3,976 उम्मीदवारों ने पास किया एग्जाम
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन ने HPTET परीक्षा 2023 का आयोजन 18, 25, 29 जून और 2 जुलाई 2023 को किया था। सात विषयों- शास्त्री, नॉन-मेडिकल, भाषा शिक्षक, कला, मेडिकल, पंजाबी और उर्दू के लिए HPTET परीक्षा दो पालियों मे हुई थी। कुल 3,976 उम्मीदवारों ने एचपी टीईटी परीक्षा पास की है।
मेडिकल के अभ्यर्थियों का अच्छा प्रदर्शन
बोर्ड के मुताबिक, एचपी टीईटी जून परीक्षा 2023 के लिए कुल 37,483 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था, जिनमें से 34,708 उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित हुए थे और 2,775 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। सभी विषयों में सबसे अधिक उत्तीर्ण प्रतिशत मेडिकल अभ्यर्थियों का रहा, जोकि 22.5 प्रतिशत है। परीक्षा का रिजल्ट कल, यानी 23 अगस्त को जारी किया गया था। बता दें कि बोर्ड ने फाइनल आंसर-की के आधार पर एचपी टीईटी परिणाम तैयार किया है जोकि प्रोविजनल आंसर-की के खिलाफ उम्मीदवारों द्वारा उठाई गई आपत्तियों पर विचार करने के बाद तैयार किया गया।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
आधिकारिक वेबसाइट – hpbose.org पर जाएं।
होमपेज के नीचे TET(JUNE-2023) टैब पर क्लिक करें।
अपना एप्लीकेशन नंबर या रोल नंबर डालें और सर्च पर क्लिक करें।
HP TET June 2023 result आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।
एचपी टीईटी जून परिणाम पीडीएफ को डाउनलोड कर लें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।