HURL Recruitment 2024: प्रबंधक, अभियंता समेत विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, यहां से तुरंत करें आवेदन

HURL Recruitment 2024: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहें लोगों के लिए खुशखबरी सामने आई है. दरअसल हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड ने प्रबंधक, सहायक प्रबंधक, अभियंता और अधिकारी समेत कई पदों पर भर्ती निकाली है. बता दें कि एचयूआरएल ने इस भर्ती के माध्‍यम से कुल 80 पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. ऐसे में इच्छुक और योग्‍य उम्मीद्वार इसके आधिकारिक वेबसाइट hurl.net.in पर जाकर इस भर्ती के लिए अपना आवेदन कर सकते है.

HURL Recruitment 2024: अंतिम तिथि

हिंदुस्तान उर्वरक और रसायन लिमिटेड के तहत प्रबंधक, इंजीनियर या अधिकारी समेत अन्य पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 20 मई, 2024 तक का समय दिया गया है. ऐसे में उम्मीदवार 20 मई तक या इससे पहले ही अपना फार्म भरकर सबमिट कर दें.

HURL Recruitment 2024: रिक्ति पदों का विवरण

प्रबंधक, इंजीनियर और अधिकारी के विभिन्न पदों के लिए कुल 80 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं, जिनमें से 70 नियमित हैं और 10 तीन साल के अनुबंध के आधार पर उपलब्ध हैं. रिक्ति विवरण निम्न प्रकार है:

  • प्रबंधक – 20 पद
  • अभियंता – 34 पद
  • अधिकारी – 17 पद
  • सहायक प्रबंधक – 07 पद
  • मुख्य प्रबंधक – 02 पद
HURL Recruitment 2024: वेतनमान

इस भर्ती के माध्‍यम से चयनित होने पर उम्‍मीद्वारों को 07 लाख से लेकर 24 लाख (सीटीसी) तक वार्षिक वेतन मिलेगा. वहीं, पद वार वेतनमान निम्न प्रकार है:-

  • मुख्य प्रबंधक – 24 लाख सीटीसी
  • प्रबंधक – 16 लाख सीटीसी
  • अधिकारी/अभियंता – 07 लाख सीटीसी
  • सहायक प्रबंधक – 11 लाख सीटीसी
  • अधिकारी (एफटीसी) – 07 लाख सीटीसी
HURL Recruitment 2024: एचयूआरएल भर्ती पात्रता मानदंड

अधिकारी, प्रबंधक और इंजीनियर के विभिन्न पदों के लिए पात्रता मानदंड शैक्षिक योग्यता, अनुभव और आयु सीमा के संदर्भ में एक दूसरे से भिन्न हैं. ऐसे में सलाह दी जाती है कि अभ्‍यर्थी आवेदन करने करने से पहले एक बार विस्तृत अधिसूचना अवश्य पढ़ें.

  • शैक्षणिक योग्यता:- इन पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों के पास प्रासंगिक विषयों में न्यूनतम 60 प्रतिशत अंकों के साथ एआईसीटीई/यूजीसी या एएमआईई द्वारा अनुमोदित पूर्णकालिक नियमित इंजीनियरिंग डिग्री होनी चाहिए.
  • वहीं, कुछ पदों के लिए अतिरिक्त प्रमाणपत्र या विशेष डिग्री की जरूरत हो सकती है, जैसे औद्योगिक सुरक्षा में डिप्लोमा या पेशेवर लेखा निकायों में सदस्यता.
  • अनुभव:- उम्मीदवारों के पास प्रक्रिया संचालन, विपणन, सामग्री प्रबंधन, सुरक्षा और वित्त तक फैले अपने संबंधित पदों की मांगों के अनुरूप 2 से 12 साल का कार्यकारी कार्य अनुभव होना चाहिए.
  • वहीं, एचयूआरएल में अधिकारी/सुरक्षा, अधिकारी/विपणन, अधिकारी/संविदा एवं सामग्री, और अधिकारी/वित्त जैसे पदों के लिए पूर्व अनुभव की आवश्यकता नहीं होगी.
  • आयु सीमा: उम्मीदवारों को पद के आधार पर 30 से 47 वर्ष तक की विशिष्ट आयु सीमा पूरी करनी होगी.

इसे भी पढ़े:- Health Risk: ऑफिस में नाइट शिफ्ट करने वाले हो जाए सावधान, इन खतरनाक बिमारियों के हो सकते हैं शिकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *