JEE Advanced Result 2023 OUT: IIT गुवाहाटी ने जारी किया जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट, ऐसे करें डाउनलोड

Jee Advanced 2023 Result :  भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी ने आज यानी 18 जून को जेईई एडवांस्ड 2023 का रिजल्‍ट जारी कर दिया है। जो भी उम्‍मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे वो अपना रिजल्‍ट इसके आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर आनलाइन देख सकते हैं। वहीं, आईआईटी गुवाहाटी ने जेईई एडवांस्ड 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर की भी इसके आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जारी कर दी है। जिसे उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं। बता दें कि IIT गुवाहाटी में करीब 1,95,000 छात्रों ने प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। हालांकि, संस्थान ने 95 प्रतिशत की उपस्थिति दर्ज की, क्योंकि दोनों पेपरों के लिए 1,80,226 उम्मीदवार ही उपस्थित हुए थे। इसके अतिरिक्त, IIT कानपुर जोन में, 12 शहरों के 77 केंद्रों में परीक्षा आयोजित की गई थी। कुल 23,677 पंजीकृत उम्मीदवारों में से, कुल 22,955 छात्र दोनों पेपरों के लिए उपस्थित हुए थे।

ऐसे करें डाउनलोड

  • सबसे पहले जेईई एडवांस्ड की आधिकारिक वेबसाइट ac.in पर जाएं।
  • होम पेज पर उपलब्ध जेईई एडवांस्ड 2023 रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें।
  • लॉगइन विवरण दर्ज करें और आपका परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।
  • रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें।
  • आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *