Mauni Amavasya 2024: हिन्दू धर्म में मौनी आमावस्या का विशेष महत्व होता है. इस दिन स्नान-ध्यान, पूजा-जप-तप एवं दान-पुण्य किया जाता है. ऐसी मान्यता है कि इन दिन ऐसा करने से व्यक्ति को अक्षय फल की प्राप्ति होती है. साथ ही उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती है और घर में सुख-समृद्धि एंव खुशहाली का वास होता है.
बता दें कि यह पर्व हर वर्ष माघ माह के कृष्ण पक्ष के चतुर्दशी के अगले दिन मनाया जाता है. इस वर्ष मौनी आमावस्या 9 फरवरी को पड़ रही है. इस दिन गंगा समेत सभी पवित्र नदियों में साधक आस्था की डुबकी लगाएंगे. इसके बाद विधि-विधान से भगवान विष्णु की पूजा-अर्चना के पश्चात दान-पुण्य करेंगे. ज्योतिषाचार्यो के मुताबिक, इस साल मौनी अमावस्या के दिन मंगलकारी सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इसके साथ ही वरीयान योग का भी अद्भुत संयोग बनेगा. ऐसे में चलिए जानते है इसके शुभ मुहूर्त और शुभ योग के बारे में…
Mauni Amavasya 2024: कब है शुभ मुहूर्त?
ज्योतिषाचार्य के अनुसार, इस साल माघ मास की अमावस्या 09 फरवरी को सुबह 08:02 बजे शुरू होगी और 10 जनवरी को सुबह 04:28 मिनट पर समाप्त होगी. हालांकि सनातन धर्म में उदया तिथि से दिन की गणना की जाती है. अतः मौनी आमावस्या का स्नान 09 फरवरी को किया जाएगा.
Mauni Amavasya 2024: सर्वार्थ सिद्धि योग
ज्योतिष के अनुसार, मौनी अमावस्या पर मंगलकारी सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है. इस योग का निर्माण नौ फरवरी की सुबह 07:05 बजे से शुरू हो रहा है, जो देर रात 11:29 बजे समाप्त होगा. वहीं, संध्याकाल 07:08 बजे वरीयान योग का भी संयोग बन रहा है. इन योग में पूजा, जप-तप और दान-पुण्य करने से साधक को मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. माना जा रहा है कि इस दिन भगवान शिव मां गौरी के साथ रहेंगे.
सूर्योदय और सूर्यास्त का समय
सूर्योदय – सुबह 07:05 बजे
सूर्यास्त – शाम 06:06 बजे
चंद्रास्त- संध्याकाल 05:27 बजे
Mauni Amavasya 2024: पंचांग
ब्रह्म मुहूर्त – सुबह 05:21 बजे से 06:13 बजे तक
विजय मुहूर्त – दोपहर 02:26 बजे से 03:10 बजे तक
गोधूलि मुहूर्त – शाम 06:04 बजे से 06:30 बजे तक
निशिता मुहूर्त – रात्रि 12:09 बजे से 01:01 बजे तक
Mauni Amavasya 2024: अशुभ समय
राहुकाल – दोपहर 01:51 बजे से दोपहर 03:10 बजे तक
गुलिक काल – सुबह 09:53 बजे से 11:12 बजे तक
दिशा शूल – पश्चिम
यह भी पढ़ें:-Horoscope 2024: मेष लेकर मीन राशि तक के जातकों का कैसा रहेगा नया साल, जानें पूरे वर्ष का हाल
(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारी विभिन्न मान्यताओं/धर्मग्रन्थों पर आधारित है. Janta Mirror इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता.)