MPBSE: एमपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं-12वीं का डेटशीट, जानें परीक्षा विवरण

MP Board Date Sheet 2024:  मध्‍य प्रदेश बोर्ड ने 2024 में होने वाली 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। मध्य प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन से जारी डेटशीट के अनुसार, 10वीं की परीक्षा 5 फरवरी और 12वीं की परीक्षा 6 फरवरी से शुरू होगी। बताया जा रहा है कि बोर्ड ने अगले साल होने वाले चुनाव के मद्देनजर यह टाइम टेबल जारी किया है। छात्र डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

परीक्षा विवरण

एमपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा 05 फरवरी से शुरू होगी और 28 फरवरी, 2024 को समाप्त होगी। जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाएं 06 फरवरी से शुरू होंगी और 05 मार्च 2024 को समाप्त होंगी। कक्षा 10वीं की परीक्षा हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी, जबकि परीक्षा के अंतिम दिन एनक्यूएसएफ और एआई पेपर के साथ समाप्त होगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा भी हिंदी के पेपर के साथ शुरू होगी। जबकि आखिरी दिन छात्र उर्दू और मराठी का एग्‍जाम देंगे।

शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षाएं

प्रथम वर्ष के लिए शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण परीक्षाएं प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए 05, 08, 10 और 13 फरवरी को आयोजित की जाएंगी और दूसरे वर्ष के लिए ये परीक्षाएं 07, 09, 12 और 15 फरवरी को आयोजित की जाएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *