UP: मल्टी टॉस्किंग स्टाफ परीक्षा में जालसाजी कर 22 अभ्यर्थियों ने पाई सफलता, एसटीएफ ने दर्ज की FIR

MTS exam cheating: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की ओर आयोजित मल्टी टास्किंग स्टाफ (एमटीएस) परीक्षा में जालसाजी करके नौकरी पाने का मामला सामने आया है. इस मामले की जांच में एसटीएफ ने पाया कि गोरखपुर के नौसढ़ में स्थित स्वास्तिक सेंटर में परीक्षा पास कराने के लिए सेटिंग वाले 22 अभ्यर्थियों के कंप्यूटर को बदल दिए गए और एनी डेस्क के माध्यम से प्रश्नों को साल्व किए गए.

वहीं, जांच में आरोप की पुष्टि होने पर एसटीएफ के निरीक्षक ने गीडा थाने में सेंटर के मालिक सहित छह नामजद व परीक्षा कराने वाली संस्था के अज्ञात कर्मचारियों पर जालसाजी का मामला दर्ज कराया है.

MTS exam cheating: मई, 2022 की परीक्षा में हुई धांधली

दरअसल, हरियाणा के झज्जर में रहने वाले चरण सिंह चौधरी ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर बताया था कि मई, 2022 में हुई परीक्षा में धांधली हुई थी. जिसकी कारण योग्य अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल रही है. ऐसे में परीक्षा के बाद ही एसएससी हेडक्वार्टर दिल्ली को पत्र भेजा गया.

इसे भी पढें:-Bank Holidays: अक्टूबर में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक, आरबीआई ने जारी की छुट्टियों की लिस्‍ट


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *