PNB Recruitment: देश के पहले स्वदेशी बैंक पंजाब नेशनल बैंक ने लोकल बैंक ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 3 दिसंबर तक बढ़ा दी है. बैंक में लोकल बैंक ऑफिसर की 750 वैकेंसी है. जॉब करने के इच्छुक युवा पंजाब नेशनल बैंक की वेबसाइट pnb.bank.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पहले 23 नवंबर थी.
उम्मीदवार की योग्यता
उम्मीदवारों के लिए शैक्षणिक योग्यता यह है कि वे किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक हों. इसके अलावा, उम्मीदवार के पास 1 वर्ष का अनुभव होना चाहिए, जो किसी Scheduled Commercial Bank या Regional Rural Bank (RRB) में प्राप्त हो.
आयु सीमा
आयु सीमा के अनुसार न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष तय की गई है. आरक्षित वर्गों को सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.
सैलरी और चयन प्रक्रिया
लोकल बैंक ऑफिसर (JMGS-I) पद के लिए वेतनमान 48,480 रुपये से 85,920 रुपये तक है. उम्मीदवारों का चयन करेगा. इनमें 336 पद सामान्य वर्ग, 104 पद एससी, 49 पद एसटी, 194 पद ओबीसी और 67 पद ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आरक्षित हैं. चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, स्क्रीनिंग, स्थानीय भाषा का ज्ञान, पर्सनल इंटरव्यू और अंत में फाइनल चयन शामिल है.
आवेदन के लिए फीस
- एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी वर्ग 59 रुपये
- जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग 1000 रुपये
ऐसे करें आवेदन
- ऑफिशियल वेबसाइट pnb.bank.in पर जाएं.
- Recruitment/ Careers सेक्शन पर क्लिक करें.
- लोकल बैंक ऑफिसर रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने नया पेज खुलेगा.
- इस पेज पर रजिस्ट्रेशन करके एप्लिकेशन फॉर्म भरें.
- मांगे गए जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
- फॉर्म सब्मिट करके डाउनलोड करें.
- इसका एक प्रिंट आउट निकाल कर रखें.
इसे भी पढ़े:-दिल्ली-वाराणसी स्लीपर बस में भीषण आग, पुलिसकर्मियों ने जलती बस में घुस कर बचाईं जिंदगियां