UP News: कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस समय बड़ा हादसा हो गया. जब दिल्ली से बनारस जा रही स्लीपर बस में आग लग गई. चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा होने से बच गया. जिसने सवारियों को सावधान करते हुए उतारने के लिए कहा. लेकिन कुछ सवारियां बस में फंस गई. जिन्हें मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने अपनी जान जोखिम में डालकर बाहर निकाला. इस दौरान यातायात पूरी तरह बाधित हो गया. दोनों तरफ लंबा जाम लग गया. आग लगने की घटना रामादेवी चौराहे के पास की है.
जान बचाने को चलती बस से कूदे यात्री
गनीमत यही रही कि आग सबसे पहले बस की छत पर लदे भारी-भरकम सामान में लगी. यात्रियों को कुछ पल का मौका मिला और कई लोग खिड़कियों व दरवाजों से चलती बस से सड़क पर कूद गए. कुछ यात्री तो सड़क पर लुढ़कते हुए दूर तक चले गए, लेकिन उनकी जान बच गई. जिन्हें कूदने की हिम्मत नहीं हुई या जो ऊपरी बर्थ में फंसे थे, उनकी सांसें अटक गईं. तभी रामादेवी चौराहे पर ट्रैफिक ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों ने जलती बस को देखा और बिना एक पल गंवाए दौड़ पड़े.
पुलिसकर्मियों ने जलती बस में घुस बचाईं जिंदगियां
फिर पुलिसकर्मियों ने जलती बस के अंदर घुसकर चीखते-चिल्लाते यात्रियों को बाहर निकाला. एक-एक करके करीब आधा दर्जन फंसे हुए लोगों को मौके से पुलिसकर्मियों ने गोद में उठाकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया. स्थानीय लोगों ने भी मदद की और पानी की बोतलें फेंककर आग को काबू करने की कोशिश की.
छत पर लदा था काफी सामान
वहीं, फ्लाई ओवर पर बस में आग लगने से काफी लंबा जाम लग गया. मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ी समेत चकेरी पुलिस पहुंची, जिसके बाद करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग को बुझाया गया. लेकिन आग से बस समेत यात्रियों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया.
आग बुझाने के बाद पुलिस ने बस को करें से हटवाकर यातायात सामान्य करवाया. जाजमऊ फायर स्टेशन के अग्निशमन अधिकारी राहुल नंदन ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है. आग को बुझा दिया गया है. किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें:-कपिल शर्मा के कैफे पर गोलीबारी की साजिश रचने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार, गोल्डी ढिल्लों गैंग से है कनेक्शन