RRB Group D Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की बहुप्रतीक्षित RRB Group D परीक्षा आज 27 नवंबर से देशभर के विभिन्न शहरों में शुरू हो गई है. इस परीक्षा में करीब 1 करोड़ से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं, जबकि भर्ती के लिए कुल 32,438 पदों पर चयन होना है. परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित की जा रही है और रेलवे ने सुरक्षा व पहचान सत्यापन के लिए इस बार व्यवस्थाएं और अधिक कड़ी कर दी हैं.
पहली से तीसरी शिफ्ट तक चलेगी परीक्षा
परीक्षा 27 नवंबर से शुरू होकर 16 जनवरी 2026 तक चलेगी. रेलवे ने साफ किया है कि सभी अभ्यर्थी परीक्षा शुरू होने से कम से कम आधा घंटा पहले सेंटर पहुंच जाएं, क्योंकि निर्धारित समय से 30 मिनट पहले गेट बंद कर दिए जाएंगे. परीक्षा तीन शिफ्टों में आयोजित हो रही है-सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक, दोपहर 12:45 से 2:15 बजे तक और शाम 4:30 से 6 बजे तक.
उम्मीदवारों के लिए आवश्यक नियम
परीक्षा केंद्र पर उम्मीदवारों को अपने आधार कार्ड को साथ लाना अनिवार्य है. यह बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए जरूरी है और UIDAI सिस्टम में सक्रिय होना चाहिए. इसके अलावा परीक्षा में शामिल होने के लिए ई-प्रवेश पत्र यानी एडमिट कार्ड भी जरूरी है. उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड पर दिए गए रिपोर्टिंग समय पर परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा.
इन चीजों पर रहेगा प्रतिबंध
परीक्षा केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट का उपयोग सख्त वर्जित है. इसमें मोबाइल फोन, ब्लूटूथ डिवाइस, पेन ड्राइव, लैपटॉप, कैलकुलेटर, कलाई घड़ी, धातु की वस्तुएं जैसे आभूषण, बेल्ट, जूते, पर्स और पेन-पेंसिल भी शामिल हैं. यदि कोई अभ्यर्थी इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसे सभी आरआरबी और आरआरसी परीक्षाओं से आजीवन वंचित किया जा सकता है.
चयन प्रक्रिया
परीक्षा में उम्मीदवारों की उपयुक्तता को परखने के लिए विषयों का चयन किया गया है. इसमें गणित, सामान्य बुद्धि और तर्क, सामान्य विज्ञान, सामान्य जागरूकता और समसामयिक मामलों के प्रश्न शामिल होंगे. ग्रुप-डी भर्ती ट्रैक मेंटेनर ग्रेड-IV, सहायक पॉइंट्समैन, इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, सिग्नल और दूरसंचार जैसे विभिन्न तकनीकी विभागों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें:-सीएम योगी का गाजियाबाद दौरा, पार्श्वनाथ गुफा मंदिर का किया लोकार्पण