रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने इस भर्ती के लिए आगे बढ़ाई आवेदन की आखिरी तारीख, अब इस दिन तक कर अप्‍लाई कर सकेंगे फॉर्म  

RRB Recruitment: रेलवे में नौकरी के लिए तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया है, जिसे लेकर एक आधिकारिक नोटिस जारी किया गया है. ऐसे में इच्छुक उम्मीदवार क्षेत्रीय आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नोटिस को चेक कर सकते हैं.

भर्ती बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिस के अनुसार आरआरबी मिनिस्टीरियल और आइसोलेटेड कैटेगरी भर्ती के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 फरवरी, 2025 तक बढ़ा दी गई है. हालांकि इससे पहले इसकी अंतिम तिथि 6 फरवरी थी. शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि अब 17 फरवरी, 2025 है. संशोधन विंडो 19 फरवरी को खुलेगी और 28 फरवरी, 2025 को बंद होगी.

RRB Recruitment: महत्‍वपूर्ण तिथियां

आवेदन की अंतिम तिथि- 16 फरवरी, 2025

शुल्‍क भुगतान की अंतिम तिथि- 17 फरवरी, 2025

संसोधन करने की अंतिम तिथि- 19 फरवरी, 2025  

RRB Recruitment: कैसे करें अप्लाई 
  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाए. 
  • इसके बाद होमपेज पर संबंधित लिंक पर क्लिक करें. 
  • अब एक नया पेज खुल जाएगा. 
  • ऐसे में उम्मीदवार पहले खुद को रजिस्टर करें. 
  • रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूरा होने के बाद अपने आवेदन के लिए आगे बढ़ें. 
  • आवेदन पत्र को पूरा भरने के बाद उम्मीदवार उसे सबमिट कर दें. 
  • फॉर्म सबमिशन के बाद उम्मीदवार एक पुष्टिकरण पेज को डाउनलोड कर लें. 
  • आखिरी में उम्मीदवार पुष्टिकरण पेज का एक प्रिंट आउट ले लें.
क्या है आवेदन शुल्क? 

रेलवे के इन पदों पर आवेदन करने के लिए सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये का भुगतान करना होगा, जबकि दिव्यांग/महिला/ट्रांसजेंडर/भूतपूर्व सैनिक उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अल्पसंख्यक समुदाय/आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग (ईबीसी) के उम्मीदवारों के लिए 400 रुपये है. वहीं, शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट/क्रेडिट कार्ड या यूपीआई के माध्यम से किया जा सकता है.

इसे भी पढें:-8th Pay Commission: कब खत्‍म होगा सरकारी कर्मचारियों के 8वें वेतन आयोग के लागू होने का इंतजार, सामने आया बड़ा अपडेट  


		

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *