SSC JE 2024: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने जूनियर इंजीनियर परीक्षा 2024 के लिए पदों और संगठनों के लिए विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सुविधा शुरू कर दी है. ऐसे में एसएससी जेई पेपर-2 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in. पर जाकर अपनी प्राथमिकताएं प्रस्तुत कर सकते हैं. इसके लिए आखिरी तारिख 13 दिसंबर, 2024 निर्धारित की गई है.
एसएससी के आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, सभी उम्मीदवार, जो पेपर-॥ में उपस्थित हुए हैं, वो एसएससी की वेबसाइट यानी https://ssc.nic.in पर अपने संबंधित ‘कैंडिडेट लॉगिन’ के माध्यम से जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल परीक्षा, 2024) के लिए पद/संगठन के लिए अपना विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करें, जिसमें पद/संगठन के लिए विकल्प-सह-वरीयता प्रस्तुत करने की सुविधा My Application टैब के तहत उपलब्ध होगी, जो 9.12.2024 (शाम 5 बजे) से 13.12.2024 (11:50 बजे) की अवधि के दौरान सक्रिय रहेगी.
इसके बिना अंतिम मेरिट सूची में नहीं मिलेगी जगह
आयोग ने कहा है कि उम्मीदवारों द्वारा अंतिम रूप से प्रस्तुत विकल्प-सह-वरीयताएं ही अंतिम मानी जाएंगी. ऐसे में जो भी उम्मीदवार अपने विकल्प-सह-वरीयताएं प्रस्तुत करने में विफल रहेंगे, उन्हें अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा.
वहीं, एसएससी ने बेंचमार्क दिव्यांगता वाले उम्मीदवारों (पीडब्ल्यूबीडी) से यह सुनिश्चित करने को कहा है कि वो सिर्फ उन्हीं पदों के लिए वरीयता प्रस्तुत करें जो उनकी दिव्यांगता के लिए उपयुक्त हों. अगर उम्मीदवार किसी ऐसे पद के लिए चयनित हो जाता है जो उसके लिए उपयुक्त नहीं माना जाता है तो उसकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी.
इस दौरान नहीं होगी कोई सुनवाई
बता दें कि उम्मीदवारों को उपरोक्त बताई गई तिथियों के बाद विकल्प-सह-वरीयता के प्रयोग के लिए कोई और अवसर नहीं दिया जाएगा. वहीं, इस मामले में पोस्ट, फैक्स, ईमेल, हाथ से आदि किसी भी रूप में प्राप्त किसी भी शिकायत पर भी आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा और उसे तुरंत खारिज कर दिया जाएगा.
इसे भी पढें:- Noida Airport: नोएडा एयरपोर्ट पर पहली बार इस विमान ने सफल लैंडिंग कर रचा इतिहास, वाटर कैनन से दी सलामी