UP Constable 2024: यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा का रिजल्ट इस दिन होगा जारी, PET-PST के लिए शुरू कर दें तैयारी 

UP Police Constable 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBPB) ने 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त, 2024 को आयोजित यूपी पुलिस कांस्टेबल पुन: परीक्षा 2024 की उत्तर कुंजी जारी कर दी है और जल्‍द ही इसके परिणामों को भी जारी किया जा सकता है. इस परीक्षा में कुल 32 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन सभी परीक्षार्थियों को अपने रिजल्ट जारी होने का इंतजार है, जिससे कि वो भर्ती के अगले चरण के लिए तैयारियां शुरू कर सकें.

इस दिन जारी होगा रिजल्‍ट

रिपोटर्स के मुताबिक, यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रिजल्ट इस माह के अंत तक जारी किया जा सकता है. ऐसे में जिन भी उम्‍मीद्वारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था वो अपना परिणाम ऑनलाइन माध्यम से यूपी पुलिस बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर चेक कर सकेगे.

आपको बता दें कि यूपी पुलिस कांस्टेबल पीएसटी और पीईटी चयन प्रक्रिया का दूसरा चरण है और केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित किया जाता है जो लिखित परीक्षा में सफल घोषित किए जाते हैं. इसमें दो चरण शामिल हैं: शारीरिक मानक परीक्षण (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षण (PET). लिखित परीक्षा का फाइनल रिजल्‍ट जारी होने के बाद कट ऑफ से ऊपर अंक स्‍कोर करने वाले लोगों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा.

ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
  • यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती रिजल्ट चेक करने के लिए आपको सबसे पहले इसके सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद वेबसाइट पर नतीजे जारी होते ही लिंक एक्टिव हो जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
  • फिर स्क्रीन पर पीडीएफ ओपन हो जायेगा जिसमें आप अपना रोल नंबर चेक कर सकेंगे.
  • बता दें कि जिन उम्मीदवारों का नाम इस लिस्ट में दर्ज होगा वे भर्ती के अगले चरण शारीरिक मानक परीक्षण के लिए क्वालीफाई माने जाएंगे.
कितनी होनी चाहिए लंबाई?

उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति वर्ग की महिला उम्मीदवारों की ऊंचाई 152 सेमी होनी चाहिए. वहीं अनुसूचित जनजाति महिला उम्मीदवारों की न्यूनतम ऊंचाई 147 सेमी होनी चाहिए.

जबकि पुरूषों के लिए सामान्य/अन्य पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जातियों के उम्मीदवारों की लंबाई न्यूनतम 168 सेमी होनी चाहिए, जबकि अनुसूचित जनजाति के पुरुष उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 160 सेमी होना आवश्यक है.

वजन और छाती का माप

इसके अलावा पुरुष उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए हुए 79  और फुलाए जानें पर 84 सेमी होना चाहिए. आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों का सीना बिना फुलाए हुए 77 सेमी और फुलाने के बाद 82 सेंटीमीटर होना चाहिए.

इतने किमी की दौड़ लगानी होगी

वहीं, सभी दस्तावेज सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण में सफल पाए जाने वाले उम्मीदवार यूपी पुलिस दौड़ में शामिल होंगे. दौड़ में पास होने के लिए पुरुष उम्मीदवारों को 25 मिनट में 4.8 किमी की दौड़ लगानी होगी, जबकि महिला उम्मीदवारों को 14 मिनट में 2.4 किमी की दौड़ लगानी होगी. वहीं, दौड़ क्‍वालिफाई करने वाले उम्मीदवार ही इस भर्ती के पात्र होंगे. ऐसे में बिना प्रैक्टिस के दौड़ क्‍वालिफाई कर पाना संभव नहीं है. इसलिए अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे अभी से इसकी प्रैक्टिस शुरू कर दें, क्योंकि नतीजे जारी होने के बाद पीईटी/ पीएसटी का शेड्यूल जल्द ही जारी कर दिया जाएगा.

इसे भी पढें:-Weight Loss: क्या है वजन घटाने का 30-30-30 मैथड? जानिए कैसे मिलता है इसका सबसे ज्यादा फायदा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *