UP teacher: उत्तर प्रदेश में शिक्षक बनने की तैयारी कर रहे लाखों युवाओं के लिए बड़ी और राहत भरी खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) की तरफ से परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है, जिसमें यूपी टीईटी परीक्षा की तारीख का भी ऐलान किया गया है. इस परीक्षा का यूपी के लाखों युवा लंबे वक्त से इंतजार कर रहे थे. आयोग की बैठक के बाद यूपी में होने वाली चार बड़ी परीक्षाओं की नई तारीखों का ऐलान किया गया है.
सबसे पहले सहायक आचार्य की परीक्षा
परीक्षा कैलेंडर के अनुसार, सहायक आचार्य भर्ती (विज्ञापन संख्या-51) की परीक्षा 18 अप्रैल 2026 (शनिवार) और 19 अप्रैल 2026 (रविवार) को आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा दो दिन चलेगी. इस भर्ती को लेकर पहले तारीखों में बदलाव किया गया था, जिससे उम्मीदवारों में असमंजस की स्थिति बनी हुई थी. अब नई तारीखों के ऐलान से स्थिति साफ हो गई है.
PGT भर्ती परीक्षा
इसके बाद प्रवक्ता (PGT) भर्ती परीक्षा (विज्ञापन संख्या-02/2022) का आयोजन 09 मई 2026 (शनिवार) और 10 मई 2026 (रविवार) को किया जाएगा. यह भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए है, जो इंटर कॉलेजों में प्रवक्ता के पद पर पढ़ाने का सपना देख रहे हैं.
TGT परीक्षा का आयोजन
आयोग ने यह भी बताया है कि सहायक अध्यापक (TGT) भर्ती (विज्ञापन संख्या–01/2022) की परीक्षा 03 जून 2026 (बुधवार) और 04 जून 2026 (गुरुवार) को प्रस्तावित की गई है. TGT परीक्षा को लेकर भी उम्मीदवार लंबे समय से तैयारी में जुटे हुए हैं, ऐसे में तारीखों की घोषणा से उन्हें बड़ी राहत मिली है.
यूपी टीईटी 2026
शिक्षक बनने की पहली सीढ़ी मानी जाने वाली यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा (UP TET) 2026 का आयोजन 02 जुलाई 2026 (गुरुवार), 03 जुलाई 2026 (शुक्रवार) और 04 जुलाई 2026 (शनिवार) को किया जाएगा. तीन दिन चलने वाली इस परीक्षा में बड़ी संख्या में उम्मीदवार शामिल होने की उम्मीद है.
आयोग की पूरी तैयारी
यूपी में भर्ती परीक्षाओं को लेकर पिछले कुछ सालों में कई तरह के आरोप लगे हैं, जिनमें पेपर लीक होने से लेकर अनियमितताओं के आरोप शामिल हैं. यही वजह है कि अब नई तारीखों के साथ आयोग ने सुरक्षा और पारदर्शिता की पूरी तैयारी भी की है. इसमें परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे, जैमर और सख्त निगरानी की बात कही गई है. परीक्षा और एडमिट कार्ड को लेकर आगे की जानकारी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट फॉलो कर सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:-दिया से लेकर विद्या तक…,वसंत पंचमी के दिन कुछ यूं करें माता सरस्वती की पूजा, मिलेगा ज्ञान का वरदान