UPMRC Recruitment 2024: रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है. दरअसल, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने कानपुर समेत आगरा, लखनऊ मैट्रो के लिए टेक्निकल और नॉन-टेक्निकल एग्जीक्यूटिव कैडर में कई पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. ऐसे में इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इसके आधिकारिक वेबसाइट lmrcl.com पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है.
UPMRC Recruitment 2024: महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन फॉर्म भरने की प्रारंभिक तिथि: 20 मार्च 2024
ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तिथि: 19 अप्रैल, 2024
UPMRC Recruitment 2024: रिक्ति विवरण
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार स्टेशन कंट्रोलर कम ट्रेन ऑपरेटर और अन्य पदों को मिलाकर कुल 439 पदों पर भर्ती की जानी है. रिक्ति पदों का विवरण निम्न प्रकार है:-
- एससीटीओ- 155 पद
- जूनियर इंजीनियर (इलेक्ट्रिकल)- 88 पद
- जूनियर इंजीनियर (एसएण्डटी)- 44 पद
- मेंटेनर (इलेक्ट्रिकल)- 78
- मेंटेनर (एसएण्डटी)- 26 पद
UPMRC Recruitment 2024: आवेदन करने की योग्यता
असिस्टेंट मैनेजर के पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से संबंधित ट्रेड में बीए या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए. जबकि जूनियर इंजीनियर के पद पर आवेदन करने के लिए रिलेटेड ट्रेड में इंजीनियरिंग की डिग्री का होना आवश्यक है. इसके अलावा, अकाउंट असिस्टेंट के लिए बीकॉम डिग्री रखने वाले उम्मीद्वार आवेदन कर सकते हैं.
UPMRC Recruitment 2024: रजिस्ट्रेशन फीस
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के पदों पर आवेदन करने के लिए 1180 रुपये का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजातियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 826 रुपये निर्धारित किया गया है.
UPMRC Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन?
- आवेदन के लिए सबसे पहले आपको ऑफिशियल वेबसाइट Imrcl.com पर जाना होगा.
- इसके बाद होम पेज पर Careers सेक्शन में जाएं.
- यहां New Recruitment के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
- फिर “How To Apply for UPMRC Non Executive Vacancies” के लिंक पर जाएं.
- इसके बाद यहां Registration Here के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब मांगे गए डिटेल्स को दर्ज करें.
- आवेदन पत्र भरने के बाद सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- इतना करने के बाद भविष्य के संदर्भ में इसका एक प्रिंट आउट ले लें.
इसे भी पढ़े:- HSSC मेल कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए जारी हुआ नोटिफिकेशन, इस दिन से कर सकेंगे आवेदन